फाजिल्का में दो कारों में टक्कर:डीसी ऑफिस के कर्मचारी की मौत, 5 लोग घायल; फिरोजपुर हाईवे पर हादसा

फाजिल्का में आज दो कारों में टक्कर हुई है, जिसमें डीसी ऑफिस के कर्मचारी की मौत हो गई है। जबकि 5 लोग घायल है। हादसा फिरोजपुर हाईवे पर लाधुका के नजदीक हुआ l घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया l मृतक के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है l जानकारी देते हुए फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि लाधुका के नजदीक एक दर्दनाक सड़क खास हुआ है, जिसमें दो कारों में टक्कर हुई है l उन्होंने बताया कि एक कार में डीसी दफ्तर के तीन कर्मचारी सवार थे l जबकि दूसरी कार में एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चे सहित आ रहा था l उन्होंने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में डीसी ऑफिस के एक कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार की मौत हो गई है l जबकि बाकी जेरे इलाज है l हालांकि दूसरी कार सवार परिवार का भी इलाज जारी है l एसएसपी ने कहा कि उनके द्वारा इस मामले में आदेश जारी कर दिए गए हैं l जांच की जा रही है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *