फाजिल्का के स्टेट स्पेशल सेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए BSF के साथ मिलकर संयुक्त तौर पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे 10 पैकेट में बंद पांच किलो से अधिक वजन की हेरोइन बरामद हुई है। इस मामले में केस दर्ज कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी देते हुए स्टेट स्पेशल सेल फाजिल्का के डीएसपी जतिंदर सिंह गिल ने बताया कि स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल और BSF ने संयुक्त तौर पर कार्रवाई की है। जिसमें गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। BSF की 160 बटालियन के साथ मिलकर स्टेट स्पेशल सेल ने बीओपी एन एस वाला के नजदीक आरोपी को पकड़ा है। जिससे 10 पैकेट में बंद 5 किलो 110 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी पुलिस के हवाले पकड़े गए आरोपी की पहचान बलजीत सिंह निवासी जलालाबाद के रूप में हुई है। बीएसएफ द्वारा आरोपी और बरामद हुई हेरोइन को स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जिसके बाद स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। और अब इस मामले में गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी।