फाजिल्का के गांव बेगावाली में खेत में पानी की पाइप डालने को लेकर विवाद होने का मामला सामने आया है । मौके पर पुलिस बुलाई गई, तो दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही आपस में भिड़ गए ।इस दौरान दो लोग जख्मी हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना सोमवार दोपहर 3 बजे की है। पुलिस अधिकारी पप्पू राम ने बताया कि गांव बेगावाली में एक पक्ष द्वारा अपने खेत में जमीनी पानी लगाने के लिए बोर के पानी की पाइप डाली जानी थी। जिसमें दूसरे पक्ष ने कहा कि आज नहर का पानी आ रहा है, तो पाइप डालने का काम आज न लिया जाए। उन्होंने काह कि उक्त लोगों ने पाइप धक्के से डालने के लिए खाल को तोड़ने की कोशिश की। इसको लेकर वह मौके पर पहुंचे थे, ताकि लड़ाई झगड़ा न हो। लेकिन मौके पर ही दोनों पक्ष पुलिस के सामने आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान दो लोग घायल भी हुए हैं।