फाजिल्का में मनचलों से सड़क पर नाक रगड़वाई:स्कूल के बाहर लड़कियों को परेशान करते, पर्ची पर नंबर देते समाजसेवियों ने पकड़ा

फाजिल्का के जलालाबाद में सरकारी स्कूल के बाहर मनचलों द्वारा हुल्लड़बाजी और लड़कियों को परेशान करने की घटनाओं के बाद समाजसेवी सक्रिय हो गए हैं। स्कूल के बाहर लड़कियों को पर्ची पर अपना नंबर देने आए कुछ युवाओं को समाजसेवी और पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक चेतावनी दी गई और उन्हें सड़क पर नाक रगड़वाकर लकीरें निकलवाई गई। यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करने के लिए की गई कि भविष्य में इस इलाके में कोई ऐसी हरकत न करें। लड़कियों को परेशान किया जा रहा जानकारी के अनुसार, जलालाबाद के सरकारी स्कूल के बाहर मनचलों द्वारा अक्सर ही लड़कियों को परेशान किया जा रहा है और उस समय हद पार हो गई। जब यह मनचले युवक पुलिस नाके के दौरान लड़की को जेब में पर्ची डालकर अपना मोबाइल नंबर देने के लिए आए। इसी दौरान पुलिस के साथ मौजूद समाजसेवी लोगों ने इन्हें पकड़ लिया और उनकी जमकर छित्तर परेड की। पुलिस के सामने सड़क पर नाक रगड़वाते हुए लकीरें भी निकलवाई गई। कहा कि आगे से इस इलाके में नजर आए तो हिसाब लगा लें। रोकने पर धारदार हथियार से हमला करते हैं समाज सेवी सतनाम सिंह का कहना है कि स्कूल के बाहर न सिर्फ यह मनचले लड़कियों को परेशान करते हैं। बल्कि अगर कोई इन्हें रोकता है, तो फिर धारदार हथियार लेकर झगड़े पर उतर आते हैं। इसके खिलाफ उनके द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उधर पुलिस अधिकारी सूरज भान का कहना है कि उनके द्वारा लगातार ऐसे मनचलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *