फाजिल्का के अबोहर में व्यापारी संजय वर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। अबोहर व्यापार मंडल के प्रधान सुरेश सतीजा के आह्वान पर बाजार नंबर 11-12, 9 नंबर, सदर बाजार और सरकुलर रोड की अधिकतर दुकानें बंद रहीं। घटना से शहर के दुकानदारों में भय का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि बड़े शोरूम के मालिक, जिनका उच्च अधिकारियों से संपर्क था, उनकी रेकी कर हत्या कर दी गई। संजय वर्मा के बड़े भाई जगत वर्मा चंडीगढ़ से अबोहर के लिए रवाना हो गए हैं। दो बेटियां जयपुर में विवाहित जानकारी के अनुसार जगत वर्मा इस समय चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में सैल की कमी के कारण उपचाराधीन हैं। मृतक संजय वर्मा की पत्नी और बेटा अबोहर में हैं, जबकि उनकी दो बेटियां जयपुर में विवाहित हैं। विधायक ने जताया दुख अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही उन्होंने शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी को पत्र लिखा था। विधायक ने कहा कि वे शहर पहुंचकर वर्मा परिवार से मिलेंगे। जानें क्या है मामला अबोहर में फैशन डिजाइनर और बड़े कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उनके शोरूम न्यू वियरवेल के बाहर गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग की। इसके बाद बदमाश एक बाइक छीनकर भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना सुबह 10 बजे की है। संजय वर्मा अपनी आई-20 कार से शोरूम के बाहर आए थे। 3 हमलावर पंजाब नंबर की लाल रंग की स्प्लेंडर बाइक पर आए थे। बाइक पर बैठे हुए पहले ही वह संजय के आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही संजय कार से उतरे तो उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। संजय वर्मा को कई गोलियां लगीं।