फिरोजपुर सांसद की BSF डीजी से दिल्ली में मुलाकात:गलती से पाकिस्तान पहुंचे अमृतपाल का मुद्दा उठाया; अधिकारियों की परिजनों से बात

फाजिल्का में जलालाबाद के गांव खैरे के उताड़ से भारत-पाकिस्तान सीमा की कंटीली तार को अनजाने में पार कर पाकिस्तान पहुंचे अमृतपाल सिंह की वापसी के लिए प्रयास तेज हो गए हैं। फिरोजपुर के कांग्रेस सांसद शेर सिंह घुबाया ने इसको लेकर दिल्ली में बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी से मुलाकात कर मामला उठाया। इस पर डीजी ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इससे पहले, शनिवार को फिरोजपुर जिला प्रशासन की टीम अमृतपाल के घर पहुंची और परिवार को आश्वस्त किया कि सरकार इस मामले में हर संभव मदद करेगी। परिवार ने बताया कि अमृतपाल उनका इकलौता कमाने वाला बेटा है और उसके पाकिस्तान पहुंच जाने से परिवार आर्थिक संकट में है। वर्तमान में परिवार घर का खर्च उठाने में भी असमर्थ है। गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह अनजाने में सीमा पार कर गया था, जिसके बाद उसे पाकिस्तान की पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अब उसकी वापसी के लिए राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। खेत में जाने की एंट्री, वापस नहीं लौटा अमृतपाल के पिता जगराज सिंह का कहना है कि 21 तारीख को शनिवार उसका बेटा खेती करने के लिए भारत पाक तारबंदी के उस पार गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा l बीएसएफ ने भारत पाक सरहद की अंतरराष्ट्रीय सरहद पर लगे गेट पर खेत को जाते हुए की एंट्री करने और वापिस लौटने की एंट्री न करने की बात कही l तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा घर नहीं आया है। जब बाद में तार पार जाकर देखा तो लड़के के पैरों के निशान पाकिस्तान की ओर जाते दिखाई दिए।जगराज सिंह ने कहा कि मैं हार्ट का मरीज हूं इस कारण पिछले 4-5 साल से खेती करने नहीं जा रहा था। इसी कारण अमृतपाल 5 साल से अकेला खेती करने जाता था। हमारे परिवार में मेरा एक बेटा और बेटी है। अमृतपाल का एक 4 महीने का बेटा है। हमें खेती के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक का समय मिलता है। 21 जून को गर्मी अधिक थी जिस कारण उनका बेटा गलती से बार्डर पार कर गया। ​​​​सरकार से मांग है कि मेरे बेटे को सकुशल वापस भारत लाया जाए। बीएसएफ हमारा पूरा साथ दे रही है। परिवार का इकलौता लड़का इस घटना को आज 10 दिन बीत गए है और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है l अमृतपाल अपने परिवार का इकलौता लड़का था l जिसका चार महीने का बच्चा है l मौके पर भाजपा जिला नेता सुखविंदर सिंह काका कंबोज ने परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द ही केन्द्र सरकार से बातचीत करके अमृतपाल को वापस लाया जाएगा। उधर, गुरुहरसहाय थाना के एसएचओ जसविंदर सिंह बराड़ ने बताया कि उनके पास बीएसएफ और परिवार द्वारा लिखित में पत्र देकर सूचित किया गया है कि लड़का पाकिस्तान चला गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *