फिरोजाबाद में गुरुवार रात दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर टूंडला में निर्माणाधीन रेलवे पुल पर बड़ा हादसा हो गया। लेंटर ढालने के लिए लगी शटरिंग अचानक भरभराकर गिर गई। इससे पुल के नीचे काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। कुछ ने मौके भागकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ठेकेदार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया है। मलबे से 5 मजदूर निकाले गए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। उन्हें निजी वाहन से एफएच मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मौके पर अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आई। पहले टॉर्च की रोशनी में शटरिंग के नीचे मजदूरों को खोजा गया। हालांकि कुछ ही देर में लाइट का इंतजाम कर लिया गया। डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित मौके पर पहुंचे। दो JCB से मलबा हटाया गया है। घटनास्थल की 4 फोटो देखिए… टुंडला रेलवे स्टेशन से महज 500 मीटर दूरी पर हादसा हादसा टूंडला थाना क्षेत्र में कानपुर रोड पर अहाता शोभाराम फाटक पर हुआ। यहां से टुंडला रेलवे स्टेशन महज 500 मीटर की दूरी पर है। प्रत्यक्षदर्शी अशोक रावत के मुताबिक, गुरुवार की रात यहां 12 मजदूर काम में लगे थे। बीते दिनों की बारिश से पुल के नीचे मिट्टी गीली हो गई थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से शटरिंग के पिलर बैठ गए। अचानक शटरिंग भरभराकर ढह गई। हादसे के बाद मजदूर मौके से भागे, लेकिन 5 मजदूर कलुआ, जीतेंद्र, विकास, साहिल और समीर दब गए। रेस्क्यू टीम ने शटरिंग को हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, एडीएम विशु राजा, सीएफओ सत्येंद्र पांडे, रेलवे डिप्टी सीटीएम अमित आनंद, सीओ अमरीश कुमार, तहसीलदार राखी शर्मा और इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की। स्थानीय निवासियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का पर्याप्त पालन नहीं किया गया था। यह पुल कितनी अहमियत रखता है? यह पुल लाइनपार क्षेत्र के लिए काफी अहमियत रखता है। यह ओवरब्रिज रेलवे रेस्ट कैंप कॉलोनी से लेकर लाइनपार अहाता शोभाराम तक बनाया जा रहा था इसके पूरा होने पर आगरा के फतेहाबाद कस्बा के साथ ही लाइनपार के 50 से अधिक गांव मुख्य शहर से सीधे जुड़ जाएंगे। लाखों लोगों को राहत मिलेगी। हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव के निर्देश दिए हैं। सीएम कहा- घायलों का अच्छे से इलाज कराया जाए। डीएम रमेश रंजन ने बताया कि रेलवे डिपार्टमेंट की तरफ से काम कराया जा रहा था। यहां 5 वर्कर काम कर रहे थे। शटरिंग गिरने ने घायल मजदूरों को जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर ने कहा, यह बहुत ही दुखद घटना है। रेलवे द्वारा ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। कुछ हिस्सा बनने के लिए बचा है। जिसको पूरा करने के लिए शटरिंग का काम चल रहा था। यहां शटरिंग गिरी है। जो भी घायल हैं, उनका इलाज किया जा रहा है। —————– ये खबर भी पढ़ें… अयोध्या में धमाके से मकान ढहा, 5 की मौत:मरने वालों में पिता, उसके 3 बच्चे; बॉडी के चीथड़े उड़े; 4 दिन में दूसरी बार ब्लास्ट अयोध्या में राम मंदिर से करीब 25 किमी दूर पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम धमाके के बाद एक मकान पूरी तरह ढह गया। धमाके की गूंज एक किमी दूर तक सुनाई दी। मलबा 200 मीटर दूर तक बिखर गया। मकान के मलबे में दबकर पिता, दो बेटे, एक बेटी और साली की मौत हो गई। पिता के चीथड़े उड़ गए थे। वहीं, पत्नी लापता है। पढ़ें पूरी खबर…