नवादा में मद्य निषेध विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार से विशेष रूप से बनाए गए चार गुप्त तहखानों से शराब जब्त की गई। चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने धर दबोचा इस दौरान कार में सवार चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक महिला भी शामिल है। यह कार्रवाई गोविंदपुर चेक पोस्ट पर की गई, जहां कार (रजिस्ट्रेशन नंबर BR 01BF8455, सफेद रंग) की तलाशी ली गई। जांच के दौरान कार की डिक्की, मध्य सीट के पीछे, ड्राइवर सीट के नीचे और सह-चालक सीट के नीचे बने गुप्त तहखानों का पता चला। इन तहखानों से कुल 120 बोतलें विदेशी शराब मिलीं, जिनकी कुल मात्रा 80.25 लीटर है। बरामद शराब में 100 पाइपर्स प्रीमियम व्हिस्की शामिल बरामद शराब में 100 पाइपर्स प्रीमियम व्हिस्की (750 एमएल) की 16 बोतलें, टीचर्स प्रीमियम व्हिस्की (750 एमएल) की 13 बोतलें, रेड लेबल व्हिस्की (750 एमएल) की 11 बोतलें, ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की (750 एमएल) की 38 बोतलें, ब्लैक डॉग व्हिस्की (750 एमएल) की 16 बोतलें और सिग्नेचर व्हिस्की (375 एमएल) की 26 बोतलें शामिल हैं। मौके से गिरफ्तार किए गए चार तस्करों की पहचान मुख्य सरगना तारकेश्वर सिंह (43 वर्ष, निवासी नदुवा भगवानपुर, सिवान), चालक संदीप कुमार रवानी (निवासी लकड़ी बागी, कोडरमा), सौरभ कुमार (23 वर्ष, निवासी मोहम्मद पुर, जहानाबाद) और गुंजा देवी (26 वर्ष, निवासी जोघरैया, गढ़वा) के रूप में हुई है। जांच से बचने के लिए महिला को कार में बैठाया पूछताछ में खुलासा हुआ कि तारकेश्वर सिंह इस तस्करी का मुख्य सरगना है, जिसने संदीप को अधिक पैसे देकर ड्राइवर बनाया था। संदीप को शराब परिवहन की पूरी जानकारी थी। जांच से बचने के लिए गुंजा देवी को जानबूझकर कार में बैठाया गया था। सौरभ ने स्वीकार किया कि वह नए साल के लिए शराब ले जा रहा था और पहले भी इस धंधे में शामिल रहा है।