बंगाल एसटीएफ ने गुरुवार की शाम मुंगेर में एक बड़ी कार्रवाई की। बंगाल एसटीएफ ने मुफस्सिल थाना और मुंगेर एसटीएफ के सहयोग से बोचाही वार्ड नंबर 3 से अंतर्राजीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बबोध पासवान के रूप में हुई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि 22 जून को बंगाल एसटीएफ ने हथियार तस्करी के एक मामले में महताब नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में महताब ने खुलासा किया कि उसने मुंगेर के बबोध पासवान से हथियार खरीदे थे। बता दें कि मुंगेर में अवैध हथियार के कारोबार से जुड़ा हथियार तस्करों का अलग-अलग राज्यों में नेटवर्क है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बबोध पासवान पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। मुंगेर के हथियार तस्करों का कई राज्यों में नेटवर्क है। ये तस्कर देश के विभिन्न राज्यों में हथियारों की आपूर्ति करते हैं। इससे पहले भी एसटीएफ और जिला पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर हथियार तस्करों पर कार्रवाई कर चुकी है।