बगहा दो प्रखंड के नयागांव रामपुर पंचायत में रमनीबेलास के पास नए मुहल्ले रिंकु नगर का सोमवार को उद्घाटन किया गया। यह मुहल्ला सैनिक रोड से विस्थापित हुए करीब 12 परिवारों के लिए बसाया गया है। स्थानीय बुद्धिजीवियों के अनुरोध पर इस टोले का नाम क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकु सिंह के नाम पर रखा गया है। विस्थापित परिवारों को जमीन दिलाने में विधायक की अहम भूमिका रही। उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों ने विधायक का लड्डुओं से तौलकर सम्मान किया। जेडीयू विधायक ने कहा कि वे पिछले 10 वर्षों से क्षेत्र के विकास में लगे हैं। उन्होंने रिंकु नगर को सभी मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने का वादा किया। स्थानीय लोगों में खुशी विधायक ने आश्वासन दिया कि यहां जल्द ही बिजली, पानी, सड़क और आवास की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही सरकार की सभी योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा। कार्यक्रम में बीडीओ विड्डु राम, पूर्व सीओ निखिल कुमार, मनरेगा पीओ संजीव कुमार और लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे। जदयू प्रखंड अध्यक्ष रंजन यादव, प्रखंड प्रमुख शिवकुमारी देवी और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। स्थानीय लोगों ने इस मौके पर खुशी जाहिर की। उनका कहना है कि रिंकु नगर उनके लिए नई शुरुआत का अवसर है।