‘मम्मी शादी करके दूसरे घर चली गई, मुझे नानी के पास छोड़ दिया है, लेकिन मैं मम्मी के साथ ही रहना चाहता हूं। पापा तो कितने दिनों से घर नहीं आते हैं। मम्मी मेरी बहन को भी अपने साथ ले गई है। मैंने क्या गलती की है, मुझे भी उनके साथ रहना है। ‘ ये कहना है 4 साल के मासूम बच्चे का, जिसकी मां ने लव मैरिज की और अपने बेटे को अपनी मां के पास छोड़कर चली गई। मामला भागलपुर के कजरैली का है, जहां शनिवार रात शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को परिवार वालों ने पकड़ा और दोनों की शादी करा दी। जबकि महिला पहले से शादीशुदा थी और दो बच्चों की मां भी थी। दो बच्चों की मां की मोनी कुमारी( 21), जबकि उसका प्रेमी मिथिलेश यादव (23) एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों का पिछले 7 साल से अफेयर चल रहा था। दैनिक भास्कर रिपोर्टर पूरा मामला समझने के लिए मोनी के घर पहुंचे, जहां उसकी मां सीता देवी मिली। ‘7 साल पहले बेटी की शादी बांका जिले में कराई थी’ सीता देवी ने बताया कि ‘मैंने 7 साल पहले अपनी बेटी की शादी बांका जिले के अमरपुर में कराई थी। मेरी सास को गुजरे 8 साल हो गए, उससे भी पहले से मेरी बेटी का प्रेम संबंध मिथिलेश से था।’ ‘हम लोगों ने कई बार बेटी को समझाया, लेकिन वो नहीं मानी। हम लोगों ने सोचा कि बेटी की शादी करा देंगे तो ससुराल में उसका मन लग जाएगा, वो खुश रहेगी। यही सोचकर बांका जिले में उसकी शादी करा दी।’ ‘शादी के बाद भी मेरी बेटी मोनी और मिथिलेश की बातचीत होती रही। इस दौरान मिथिलेश मेरी बेटी को धमकाता था और मायके यानी मेरे घर बुला लेता था, फिर दोनों चोरी-छिपे मिलते रहते थे। जब मोनी मायका नहीं आती थी तो मिथिलेश कभी-कभी उससे मिलने उसके ससुराल भी पहुंच जाता था।’ ‘शादी के तीन साल बाद बेटा हुआ, लगा सब ठीक हो जाएगा’ सीता देवी ने बताया कि ‘मेरी बेटी को शादी के 3 साल बाद बेटा हुआ, हम लोगों को लगा कि अब सब ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। एक साल पहले मेरी बेटी के प्रेम संबंधों के बारे में मेरे दामाद और उसके परिवार वालों को पता चल गया। उन्होंने मेरी बेटी को मेरे पास पहुंचा दिया और चले गए।’ ‘जब मेरी बेटी आई, तो मैंने उसे खूब डांटा, पूछा कि तुमने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि एक साल पहले जो बेटी हुई है, वो मिथिलेश की ही है, अब मैं अपने ससुराल नहीं जाऊंगी, मैं मिथिलेश से प्यार करती हूं और उसी से शादी करके उसके घर जाऊंगी।’ सीता ने कहा- ‘मुझे बेटी की चिंता होने लगी थी और गुस्सा भी आता था। फिर मैंने सोचा कि जब कभी बेटी को उसके प्रेमी के साथ रंगेहाथों पकड़ूंगी, दोनों की शादी करा दूंगी। शनिवार की रात मिथिलेश मेरी बेटी से मिलने के लिए आया था, तड़के सुबह तीन बजे मैं उठी, तो मुझे कुछ अजीब लगा। मैंने मोनी से कहा कि मेरा फोन चार्ज में लगा दो। लेकिन वो फोन लेने नहीं आई। जब मैं उसके कमरे में गई तो देखा कि बेड के नीचे कोई है। मैं समझ गई, मैंने बेटी से पूछा, तब बेटी ने अपने प्रेमी से कहा कि बाहर आ जाओ, मम्मी ने तुम्हें देख लिया है। इसके बाद मैंने घर में रखे सिंदूर से जबरन मिथिलेश से उसकी मांग भरवा दी।’ मेरी बेटी का घर तुड़वाया, अपने पास क्यों नहीं रखेगा सीता देवी ने मिथिलेश और मोनी की शादी करवाई, इसके बाद मिथिलेश मोनी को साथ रखने को तैयार नहीं था। उसने कहा- ‘भले ही तुम मेरी शादी करा दो, लेकिन मैं मर जाऊंगा, लेकिन इसे लेकर अपने घर नहीं जाऊंगा।’ फिर रविवार सुबह सीता देवी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मिथिलेश और मोनी को उठाकर थाने ले गई। सीता के मुताबिक, पुलिस ने मिथिलेश की पिटाई की, उसे डांटा, तब जाकर वो मेरी बेटी को अपने घर ले गया। मिथिलेश के माता-पिता ने मोनी को रखने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद वो मोनी और अपनी बेटी को किराए के मकान में गया है। पुलिस से मिथिलेश बोला- घर छोटा है, नहीं ले जाऊंगा, लेकिन साथ रखूंगा जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने मिथिलेश को डांटा और कहा कि तुम मोनी को अपने साथ क्यों नहीं रखना चाहते, तो उसने कहा था कि ‘मेरा घर छोटा है, एक ही कमरे का मकान है। मम्मी पापा रहते हैं, इसे कहां रखूंगा। ‘ बाद में मिथिलेश ने कहा कि ठीक है, ‘मैं कोई काम कर लूंगा और मोनी को किराए के मकान में रखूंगा और मैं भी उसके साथ रहूंगा। ‘ मोनी बोली- मिथिलेश ने मीडिया से बात करने के लिए मना किया है किराए के कमरे का पता कर दैनिक भास्कर रिपोर्टर मोनी के घर पहुंचे। यहां मोनी अपनी बेटी के साथ थी। रिपोर्टर ने जैसे ही पूरा मामले के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की, वो कमरे के अंदर चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। उसने कहा कि मिथिलेश ने मीडिया से बात करने से मना किया है, आप लोगों को जो भी बात करनी है, मेरे पति से करिए। ——————– इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…. शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवालों ने करवाई शादी:लड़की बोली-7 साल से अफेयर, एक बेटी भी है; बॉयफ्रेंड ने कहा-मर जाऊंगा, साथ नहीं ले जाऊंगा भागलपुर में शादीशुदा प्रेमिका से रात में मिलने आना प्रेमी को भारी पड़ गया। परिवार वालों ने दोनों को साथ एक कमरे में पकड़ लिया और उनकी शादी करवा दी। मामला कजरैली गांव का है, जहां शनिवार देर रात शादी हुई। प्रेमिका मोनी कुमारी (21) ने बताया, ‘प्रेमी मिथिलेश यादव (23) रात में मोबाइल फोन देने आया था। सुबह-सुबह जा रहा था तो मां ने पकड़ लिया, और हमारी शादी करवा दी।’ पूरी खबर पढ़िए।