बटाला मर्डर में जग्गू को घनश्यामपुरिया गैंग की धमकी:मन घनश्यामपुरिया ने कहा-​​​​​​​बहुत गलत किया, सामने आकर मुकाबला करो, मां कसम बहुत मजा आएगा

पंजाब के बटाला में शुक्रवार रात हुए दो युवकों के मर्डर की जिम्मेदारी हैरी चट्ठा ग्रुप ने ली है। यह ग्रुप कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से जुड़ा हुआ है। हैरी चट्ठा गैंग ने इस गोलीबारी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है। इस पोस्ट में लिखा गया है- “आज बटाला में काका बुल्लोवाल का जो मर्डर हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं हैरी चट्ठा, अमन घोतावाला, अमृत दालम, केशव शिवाला और दीपा यूएसए लेते हैं।” गैंग का दावा है कि काका बुल्लोवाल ने हमारे भाई दीपू अजनाला के कातिल, धोनी लंडा गैंग के आदमी बिल्ला मंगा को पनाह दी थी, इसलिए उसकी हत्या की गई। पोस्ट में आगे धमकी देते हुए लिखा गया है-“दीपू वाले मामले में जो भी लोग शामिल हैं, वे मरने के लिए तैयार रहें। सबका नंबर आने वाला है।” हैरी चट्ठा ग्रुप की इस पोस्ट के बाद जग्गू भगवानपुरिया और गोपी घनश्यामपुरिया गैंग एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। गोपी घनश्यामपुरिया के भाई मन घनश्यामपुरिया ने एक वीडियो जारी कर हैरी चट्ठा ग्रुप को सबक सिखाने की धमकी दी है। गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर खुला चैलेंज भी दिया गया है। पोस्ट में कहा गया- “बहुत गलत किया, सामने आकर मुकाबला करो। मां कसम बहुत मजा आएगा।” बटाला में शुक्रवार रात हैरी चट्ठा गैंग ने चलाई थी गोलियां
बटाला में शुक्रवार की रात करीब 8 बजे जग्गू भगवानपुरिया से जुड़ी चट्ठा गैंग के दो बाइक सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसमें चंदा बूट हाउस के दुकान के मालिक एडवोकेट चंद्र चंदा पुत्र तरलोचन चंद, दुकान का सिक्योरिटी गार्ड सरबजीत सिंह निवासी बुल्लेवाल, दुकान के मालिक का दोस्त आंधियां चौक निवासी कनव महाजन और शोरूम के पास खड़े उम्रपुरा निवासी अमृत पाल, अमनजोत, खजूरी गेट निवासी संजीव सेठ व पूरियां मोहल्ला निवासी जुगल किशोर गोलियां लगने से जख्मी हो गए थे। गोलीबारी में सर्बजीत काका (35) और कनव महाजन की मौत हो गई थी। हमले के बाद हैरी चट्‌ठा गैंग ने ली थी जिम्मेदारी
इस वारदात की हैरी चट्ठा गैंग ने जिम्मेदारी ली थी। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि जो भी धोनी लंडा गैंग के आदमियों की हेल्प करेगा, उसका हाल वही करेंगे जो हमनें काका का किया। पुलिस से अपील है कि उन्हें भी पता है कि यह आदमी क्रिमिनल था, हम नाजायज नहीं कर रहे। अगर नाजायज करनी हो तो रोज बंदा मारेंगे। बाकी माता ते साडे भरावां दे केस च जिने धोनी लंडा गैंग दे बंदियां नू पानी दा घुट्ट वी पियाआ, वह मरेगा। बारी दा इंतजार करो, नंबर सारियां दा आवेगा। अब घनश्यामपुरिया गैंग ने दी धमकी… गोलीबारी में घायल ने कहा- चौक में पहुंचते ही गोलियां चलने लगीं
बटाला में हुए गोलीकांड में घायल जुगल किशोर ने बताया कि घटना के दौरान वह बाइक से जस्सा सिंह चौक से जा रहे थे। चौक में पहुंचने पर एकदम से ऐसा लगा कि जैसे उसे करंट लगा है। उसने तुरंत अपनी बाइक रोकी और वहां पर खड़े एक व्यक्ति से कहा कि शायद मुझे करंट लगा है, मेरी मदद करो। मगर, जब उन्होंने अपनी बाजू की तरफ देखा तो खून निकल रहा था। बाजू में गोली लगी थी। इसी तरह से अमनजोत ने बताया कि एकदम से गोलियां चलनी लगीं। इससे पहले उन्हें कुछ समझ आता एक गोली पैर में लग गई और वह गिर गया। आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया गोलीबारी में घायल संजीव सेठ ने बताया कि वह चंदा बूट हाउस के बाहर खड़ा था। पीछे से आए कुछ लोगों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगने के चलते वह घायल हो गया। अमृतपाल ने बताया कि वह भी जस्सा सिंह चौक में खड़ा था। एकदम से हुई गोलीबारी के दौरान उसे गोली लग गई। यहां जानिए भगवानपुरिया-घनश्यामपुरिया गैंग में क्यों छिड़ी जंग… जग्गू ने करवाई थी बंबीहा गैंग के करीबी की हत्या
26 मई 2025 की शाम को बटाला के गांव घुमाण और श्री हरगोबिंदपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के बाहर सनसनीखेज गोलीबारी हुई थी। जिसमें गुरप्रीत सिंह गोरा उर्फ ​​गोरा बरियार की मौत हो गई थी और बिल्ला मंडियाला घायल हो गया था। इस मामले की जिम्मेदारी जग्गू भगवानपुरिया गैंग ने ली थी। इसके कुछ समय बाद पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने पटियाला से इस वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जोकि जग्गू भगवानपुरिया गैंग के साथ जुड़ा हुआ था। गोपी घनश्यामपुरिया गैंग का काफी करीबी था। जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या करवाई
28 जून की रात बटाला के अर्बन एस्टेट इलाके में जग्गू भगवानपुरिया के करीबी करणवीर सिंह (29) और उनकी मां हरजीत कौर (52) पर बाइक सवार दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। घटना रात करीब 9:07 बजे हुई; करणवीर मौके पर ही मृत हो गया। जबकि हरजीत को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना को आपसी गैंगवार से जोड़ा और जांच शुरू की थी। सोशल मीडिया पर घनश्यामपुरिया गैंग और बंबीहा गैंग से जुड़े तीन लोगों डोनी बल, प्रभू दासुवाल और कौशल चौधरी ने हमले की जिम्मेदारी लेने वाले पोस्ट किए और दावा किया कि यह उनके साथी गोरे की हत्या का बदला था। जग्गू भगवानपुरिया के साथी की दिनदहाड़े हत्या हुई थी
5 जुलाई को अमृतसर के गांव चन्नण में दोपहर के समय अज्ञात हमलावरों ने जग्गू भगवानपुरिया गैंग के सदस्य जुगराज सिंह उर्फ तोता की गोलियों से हत्या कर दी थी। जुगराज कुख्यात गैंगस्टर और सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल रहे जगरूप सिंह रूपा का भाई था। हमलावरों ने जुगराज पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के तुरंत बाद गोपी घनश्यामपुरिया गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली। बताया जा रहा है कि घनश्यामपुरिया गैंग इस समय बंबीहा गैंग के साथ मिलकर सक्रिय है और लगातार जग्गू भगवानपुरिया गिरोह से जुड़े लोगों को निशाना बना रहा है। कौन है जग्गू भगवानपुरिया और गोपी घनश्यामपुरिया…स्लाइड में जानिए
———————– पंजाब में भगवानपुरिया-घनश्यामपुरिया गैंग में छिड़ी जंग:4 महीने में 4 मर्डर, गैंगस्टर की मां मारी गई; बंबीहा गैंग के गुर्गे की हत्या से बढ़ा तनाव पंजाब के माझा क्षेत्र में गैंगवार एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। अमृतसर, गुरदासपुर, बटाला और तरन तारन जैसे जिलों में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। हाल ही में तरनतारन में 2 युवकों की हत्या हुई, जो जग्गू भगवानपुरिया गैंग के करीबी माने जा रहे थे। हालांकि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था।(पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *