बठिंडा अस्पताल में हुए तेल घोटाले में एक्शन:तत्कालीन एसएमओ समेत 3 कर्मचारी सस्पेंड; विजिलेंस भी कर रही मामले की जांच

पंजाब के बठिंडा में स्थित सिविल अस्पताल में हुए 30 लाख के तेल घोटाले के मामले में सेहत विभाग ने बड़ा एक्शन एक्शन किया है। सेहत विभाग ने अस्पताल के तत्कालीन एसएमओ डॉक्टर गुरमेल सिंह, सीनियर सहायक सीनम और कंप्यूटर ऑपरेटर जगजीत सिंह को सस्पेंड किया है। आदेश में कहा गया है कि उक्त लोगों को प्रबंधकीय कारणों के चलते सस्पेंड किया गया है। हालांकि इसे तेल घोटाले के मामले से ही जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो भी जांच कर रही है। सीएम और डीजीपी को शिकायत की थी यह मामला गांव घुद्दा निवासी हरतेज सिंह भुल्लर ने सीएम पंजाब भगवंत मान और डीजीपी को शिकायत देकर उठाया था। उन्होंने शिकायत में कहा था कि तत्कालीन एसएमओ डॉ. गुरमेल सिंह ने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर करीब 30 लाख रुपए का तेल घोटाला किया है। एसएमओ डॉ. गुरमेल सिंह ने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर डीजल और पेट्रोल के अतिरिक्त बिल पास किए थे। विजिलेंस के पास ऐसे पहुंची शिकायत शिकायतकर्ता ने कहा की कई वाहनों में तेल डाला गया, जिसका स्रोत अज्ञात हैं। कई वाहनों में डीजल और पेट्रोल का भी उपयोग किया गया, जिनके नंबर प्लेट दर्ज नहीं हैं। 2 अप्रैल 2025 को उन्होंने इस घोटाले की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से डॉ. बलवीर सिंह को की तो तीन मेंबरी कमेटी बनी। लेकिन एक्शन को नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग के निदेशक से की, जिन्होंने बठिंडा विजिलेंस ब्यूरो को जांच के आदेश दिए। उन्होंने बताया था कि इसके अलावा कई स्तर पर धोखाधड़ी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *