बठिंडा पुलिस ने पेरिस हिल्टन होटल में छापा मारकर कथित रूप से किटी पार्टी के नाम पर चल रही अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान होटल में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने मौके से 10 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में गैर-कानूनी गतिविधियां चल रही हैं। जांच में यह भी सामने आया कि किटी पार्टी की आड़ में संदिग्ध गतिविधियां हो रही थीं। पुलिस ने होटल मालिक पंकज, उसके पार्टनर सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लड़कियों को भी हिरासत में लिया बताया जा रहा है कि यहां किटी पार्टी की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। मौके से कुछ लड़कियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। पुलिस का कहना है कि संबंधित महिलाओं के खिलाफ भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच कर रही पुलिस एसपी सिटी नरेंद्र सिंह ने बताया कि जांच जारी है और होटल में चल रही गतिविधियों को लेकर और भी तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। पुलिस ने कहा कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।