CBI ने रिश्वत केस में बठिंडा के जज को क्लीन चिट दे दी है। यह मामला जज के नाम पर 30 लाख रुपए रिश्वत मांगने का है। जिसमें एडवोकेट ने पत्नी पक्ष को कहा था कि वह जज को जानता है। रिश्वत की रकम से वह फैसला उनके हक में करवा देगा। CBI ने एडवोकेट और उसके साथी को चंडीगढ़ से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद CBI कोर्ट के नोटिस पर बठिंडा जाकर जज से पूछताछ की। अब CBI ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में जज की कोई भूमिका नहीं है। सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला… CBI ने बठिंडा जाकर जज से पूछताछ की
चूंकि इस मामले में शिकायत में कहा गया था कि जज के नाम पर रिश्वत मांगी गई है। इसके बाद CBI कोर्ट ने बठिंडा के जज को नोटिस निकाला। जिसमें कहा गया कि केस में आपका नाम आ रहा है, इसलिए आपसे पूछताछ की जानी है। इस मामले में जज ने कहा कि पूछताछ कर सकते हैं। इसके बाद CBI की टीम बठिंडा पहुंची। जहां बंद कमरे में जज से पूछताछ हुई। CBI ने जांच के बाद जज के रोल को लेकर क्या कहा…