बठिंडा में कार और ट्रक में चार आईटीआई छात्रों की मौत हो गई। हादसा सोमवार को बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भुच्चो टोल प्लाजा के पास हुआ। मृतकों में तीन लड़के और एक लड़की शामिल थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बठिंडा आईटीआई में पढ़ने वाले तीनों लड़के बठिंडा जिले के गांव मंडी कला के रहने वाले थे। लड़की बरनाला जिले के गांव मेहता की निवासी थी। दुर्घटना उस समय हुई जब छात्र बठिंडा से रामपुरा फूल की ओर जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा गाड़ी का टायर फटने से हुआ है। कार और ट्रक का आमने सामने टक्कर हुई है। हादसे का कारण पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है। परिजनों को दी सूचना डीएसपी बठिंडा सिटी टू सरबजीत सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सभी मृतक छात्रों की उम्र 19 से 21 वर्ष के बीच थी। पुलिस ने तुरंत परिजनों को सूचित किया। सभी मृतकों के शव को सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। मृतक छात्र के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा आईटीआई में पढ़ने गया था। सभी छात्र सामान्य परिवारों से थे और उनके परिजन दैनिक वेतनभोगी के रूप में काम करते हैं।