बठिंडा के गोनियाना रोड स्थित झील नंबर-2 के पास एक खड़े ट्रक में चालक की मौत का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने ट्रक को खड़े देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान हिमाचल प्रदेश के ऊना निवासी 32 वर्षीय रवि सैनी के रूप में हुई है। सहारा जन सेवा को सूचना मिलने पर उनकी लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के संदीप गिल और किशन थापर मौके पर पहुंचे। ट्रक के केबिन में एक युवक की लाश औंधे मुंह पड़ी मिली। टीम ने तुरंत थाना थर्मल पुलिस को सूचित किया। डिलीवरी करने के बाद खाली खड़ा था ट्रक मौके पर डीएसपी सरबजीत सिंह बराड़ के साथ फोरेंसिक टीम ने जांच की। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक सुबह से वहां खड़ा था। यह ट्रक बिस्किट की डिलीवरी करने के बाद खाली था। सहारा टीम ने शव को चादर में लपेटकर केबिन से नीचे उतारा। पुलिस की कार्रवाई के बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। डीएसपी सरबजीत सिंह बराड़ ने बताया कि परिवार के बयान के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है और शव परिजनों को सौंप दिया गया है।