बठिंडा पुलिस ने मूंगफली विक्रेता को लूटने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी रेहड़ी-पटरी वालों को निशाना बनाकर उनसे लूटपाट करते थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के चार मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है। डीएसपी सरबजीत सिंह ने बताया कि पिछले दिनों झुग्गी-झोपड़ी में मूंगफली बेचने वाले एक व्यक्ति से मूंगफली खरीदने के बहाने मारपीट कर पैसे और सामान लूटा गया था। पीड़ित के बयान के आधार पर थर्मल थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। लूटे गए चार मोबाइल और अन्य सामान बरामद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई है। आरोपियों से लूटा गया माल और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि लूट में शामिल कुछ युवक प्राइवेट बैंकों से लोगों को लोन दिलवाने का काम करते हैं। ये आरोपी रात और सुबह के समय लोगों से लूटपाट करते थे। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों ने गुन्याना, थर्मल और रामपुरा थाना क्षेत्रों में भी लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, जिससे मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है।