कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए कैफे ‘कैप्स कैफे’ पर हुई फायरिंग के मामले में खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने 2 पन्नों का पत्र जारी किया। संगठन ने कहा कि उनका जबरन वसूली, धमकियों या हिंसा की किसी घटना से कोई लेना-देना नहीं है। हमने कोई हमला नहीं कराया। इस तरह संगठन का नाम घसीटना गलत है। 10 जुलाई की रात कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर 9 राउंड फायरिंग की गई थी। इस कैफे का उद्घाटन कपिल शर्मा ने 7 जुलाई को किया था। तब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। BKI से जुड़ा हरजीत सिंह भारत में NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। जानिए BKI ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा… कपिल शर्मा के बयान के बाद फायरिंग का दावा
फायरिंग के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हरजीत सिंह लाडी ने एक कॉमेडी शो के दौरान निहंग सिखों के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। सोशल मीडिया पर हरजीत सिंह लाडी और तूफान सिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति ने वीडियो के जरिए कपिल शर्मा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की चेतावनी दी और कहा कि माफी नहीं मांगी तो मामला और बिगड़ सकता है। दोनों ने यह भी दावा किया कि उन्होंने कई बार कपिल शर्मा के मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया। आखिरकार उन्हें कॉमेडियन का ध्यान खींचने के लिए कैफे के बाहर फायरिंग करनी पड़ी। हालांकि कपिल शर्मा ने निहंग सिखों पर क्या टिप्पणी की थी, यह साफ नहीं है। BKI की तरफ से जारी बयान…. ———————— ये खबर भी पढ़ें :- पंजाब में बब्बर खालसा की सफाई:कपिल शर्मा को धमकी देने वालों से किया किनारा, कहा-हमारे नाम पर उगाही सिख सिद्धांतों के खिलाफ कनाडा के सरे शहर में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए कैफे ‘कैप्स कैफे’ पर हुई फायरिंग की घटना के बाद ‘कैप्स कैफे’ की ओर से सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक संदेश जारी किया गया। इंस्टाग्राम पर साझा इस पोस्ट में टीम ने अपनी भावनाएं व्यक्त की। पढ़ें पूरी खबर…