बरेली में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। ईको वैन और बस की आमने-सामने टक्कर में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि वैन के परखच्चे उड़ गए। कई यात्री अंदर फंस गए। टॉर्च की रोशनी में कटर से वैन काटकर शवों को बाहर निकाला गया। तीनों मृतकों की पहचान राकेश, गौरव और जितेंद्र के रूप में हुई है। राकेश खगड़िया, गौरव लहुआ और जितेंद्र पीलीभीत के खदेवा खुर्रा गांव का रहने वाले थे। हादसा भुता थाना क्षेत्र के बारहेपुरा बीसलपुर रोड पर हुआ। पहले हादसे से जुड़ी तस्वीरें देखिए…. ओवरटेक करने के चक्कर में बस से भिड़ी
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा शनिवार रात करीब डेढ़ बजे हुआ। एक तेज रफ्तार ईको वैन सवारियां लेकर बीसलपुर की ओर जा रही थी। ईको चालक तेज रफ्तार में था। गाड़ियों को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बस (नंबर UP 14 GT 2864) से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ईको पूरी तरह चकनाचूर हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस
टक्कर के बाद बीसलपुर रोड पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने फौरन पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही भुता थाना पुलिस और फायर यूनिट मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड अधिकारी एसआई उदयराज अपनी टीम के साथ राहत कार्य में जुट गए। 10 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
उन्होंने तकनीकी उपकरणों की मदद से फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। 10 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। भुता पुलिस के मुताबिक हादसे की वजह तेज रफ्तार और ओवरटेक करने का प्रयास रहा। घायलों का इलाज जारी है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। ——————————– ये भी पढ़ें यूपी में बदमाश नफीस एनकाउंटर में मारा गया:एक लाख का इनाम था, 34 मुकदमे; 3 साल से पुलिस को थी तलाश यूपी के शामली में एक लाख के इनामी बदमाश मोहम्मद नफीस को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। मुठभेड़ शनिवार तड़के हुई। पुलिस को नफीस को लेकर इनपुट मिला। इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। उसे सरेंडर करने को कहा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नफीस को गोली लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…