बहराइच में आदमखोर भेड़िया मारा गया:वन विभाग के शूटर ने गोली मारी, 10 कदम चला, फिर गिर लड़खड़ाकर गिर पड़ा

यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़िए को वन विभाग के शूटर ने एनकाउंटर में मार गिराया। पेट में गोली लगने के बाद भेड़िया करीब 10 कदम चला, फिर लड़खड़ाकर गिर पड़ा। दरअसल, भेड़िए ने बुधवार रात महिला और दो बच्चों पर हमला किया था। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। डीएफओ अजीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भेड़िए की तलाश शुरू की। टीम ने भेड़िए को घेरकर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ नहीं पाई। इसके बाद सुबह चार बजे शूटर ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला कैसरगंज तहसील के भिरगू पुरवा गांव का है। वन संरक्षक डॉ. सम्मारन ने बताया कि यह दूसरा भेड़िया है जिसका एनकाउंटर हुआ है। इससे पहले 28 सितंबर को एक भेड़िया मारा गया था। वन विभाग के मुताबिक, कुल चार भेड़िए हमले कर रहे थे, जिनमें से दो को मार गिराया गया है। तीसरा गोली लगने से घायल है, जबकि चौथा अब तक नजर नहीं आया है। इस साल भेड़ियों के झुंड ने छह लोगों की जान ले ली है, जबकि 30 लोग हमलों में घायल हुए हैं। भेड़ियों को मारने के लिए अयोध्या और उन्नाव से शूटर बुलाए गए हैं। थर्मल ड्रोन से भेड़िए पर नजर रखी जा रही है। 8 घंटे 20 लोगों की टीम तलाशती रही, नहीं पकड़ पाई तो मारी गोली
देवीपाटन प्रभाग के वन संरक्षक डॉ. सम्मारन ने बताया, ‘पांच टीमों में कुल 20 लोग भेड़िए की तलाश कर रहे थे। ट्रेंकुलाइजर और जाल वाली टीमें भी शामिल थीं। पहले ट्रेंकुलाइजर से भेड़िए को पकड़ने की कोशिश की गई। मगर 8 घंटे तक पकड़ में नहीं आया। इसके बाद शूटर ने उसे गोली मार दी। भेड़िए का शव बहराइच के वन विभाग कार्यालय में रखा गया था। पोस्टमॉर्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।’
3 दिन पहले एक भेड़िए का हॉफ एनकाउंटर किया था
3 दिन पहले कैसरगंज तहसील क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने एक भेड़िए का हाफ एनकाउंटर किया था। उसके पैर में गोली लगी थी। इसके बाद वह लंगड़ाते हुए खेतों की तरफ भाग गया था। इसकी तस्वीर भी सामने आई थी। सीएम ने कहा था- भेड़िया पकड़ में न आए तो गोली मार दो 27 सितंबर को सीएम योगी ने बहराइच में भेड़िए से प्रभावित क्षेत्रों को दौरा किया था। भेड़ियों के हमलों में मारे गए और घायल मासूमों के परिवारों से मुलाकात की थी। सीएम ने कहा था- अगर भेड़िया पकड़ में न आए तो उन्हें शूट कर दिया जाए। 2024 में भेड़िए के हमले में 9 बच्चे मरे थे 2024 में महसी तहसील के मक्का पुरवा, नकवा, कुलैला, हिंद सिंह, सिसैया चूड़ामणि गांव में भेड़ियों ने 9 बच्चों को मार डाला था। 25 से ज्यादा घायल हो गए थे। वन विभाग ने महीनों अभियान चलाकर भेड़ियों को पकड़ा था। खबर अपडेट की जा रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *