बहादुरपुर में दबंग ने छात्र से मांगी रंगदारी:4800 रुपए और मोबाइल लूटा, ड्राइ से किया हमला; तीन उंगलियों में चोट

दरभंगा के बहादुरपुर के जीवन ज्योति नर्सिंग कॉलेज के पास एक छात्र से रंगदारी मांगकर लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना सोमवार शाम 4:35 बजे की है। ग्राम दोह्या, थाना घनश्यामपुर निवासी आशीष कुमार अपने रूम से स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान दिलावरपुर निवासी राहुल कुमार ने उन्हें रोका। राहुल ने आशीष की गर्दन पर ड्राइवर रखकर धमकी दी कि दिलावरपुर में रहना है तो पैसा देना होगा। आशीष के मना करने पर आरोपी ने उनकी कॉलर पकड़कर मारपीट की। इसके बाद उनकी जेब से 4800 रुपए और मोबाइल छीन लिया। हमले में आशीष की तीन उंगलियों पर चोट आईं है। आरोपी ने उनके गले पर भी ड्राइ से वार करने की कोशिश की। आसपास के लोगों ने घायल आशीष को डीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद पीड़ित ने बहादुरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *