बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम 14 साल के किशोर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना कटोरिया-देवघर रेलखंड पर हुई। जानकारी के अनुसार किशोर हेडफोन लगाकर मोबाइल में रील्स देखता हुआ रेलवे पटरी के किनारे चल रहा था। इसी दौरान भागलपुर की ओर से आ रही भागलपुर-रांची मेला एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार देर शाम की है। मृतक की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव निवासी पप्पू पांडे के बेटे वीकक्षित पांडे उर्फ गुनु पांडे के रूप में हुई है। हेडफोन लगाने के कारण हुआ हादसा स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन के लोको पायलट ने कई बार हॉर्न बजाया। लेकिन हेडफोन के कारण किशोर को कुछ सुनाई नहीं दिया। ट्रेन किशोर को करीब 10 मीटर दूर तक घसीटती चली गई। जिससे उसका शव क्षत-विक्षत हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। जिनके पहुंचने से पहले ही पुलिस और आरपीएफ शव को लेकर घर चले गए। ट्रेन से कटकर हुई मौत स्टेशन मास्टर पंकज कुमार ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। कुछ लोगों से सुनने में आया कि ट्रेन से कटकर एक किशोर की मौत हुई है। वहीं थानाध्यक्ष अरविंद राय ने बताया कि ट्रेन से कटकर किशोर की मौत हुई है।