कैमूर में बुधवार शाम एक तेज रफ्तार बाइक सवार की टक्कर से ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र स्थित महमूदगंज एनएच-19 पर हुआ। मृतक ट्रक चालक की पहचान विमलेश यादव (40 वर्ष), निवासी कुंडैली गांव, पलामू (झारखंड) के रूप में की गई है। तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल जा रहे ट्रक ड्राइवर को टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही दुर्गावती थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल ट्रक ड्राइवर को तुरंत दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां से हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन एंबुलेंस में ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घायल महिला दुर्गावती पीएचसी में भर्ती बाइक सवार की पत्नी शिबू तिवारी, जो बाइक के पीछे बैठी थीं, को हल्की चोटें आईं। उन्हें दुर्गावती पीएचसी में प्राथमिक इलाज दिया गया। शिबू तिवारी, कुदरा थाना क्षेत्र के भदौला गांव निवासी दिलीप तिवारी की पत्नी हैं। पुलिस के अनुसार, दिलीप तिवारी अपनी पत्नी को बाइक पर लेकर उत्तर प्रदेश की ओर से दुर्गावती होते हुए कुदरा जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने पुष्टि की कि घायल ट्रक चालक की स्थिति अत्यंत नाजुक थी और रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।