बगहा के भितहा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौना पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी रंगलाल गोंड का बेटा अभिषेक कुमार (2) के रूप में हुई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, अभिषेक की मां प्रियंका देवी अपनी बेटी और बेटे के साथ गोडरिया अस्पताल जा रही थी, जहां उसकी बहन का ऑपरेशन हुआ था। जैसे ही वो लोग सड़क पार कर रहे थे, उसी समय एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में अभिषेक उछलकर दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, मां और बहन को भी हल्की चोटें आई हैं। तेज रफ्तार में थी बाइक घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने घायल महिला व उसके परिजनों को संभाला। ग्रामीणों का कहना है कि बाइक सवार युवक काफी तेज रफ्तार से आ रहा था और उसने हॉर्न तक नहीं दिया। मौके पर पहुंची भितहा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है। इधर, घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता रंगलाल गोंड सदमे में हैं और लगातार बेसुध हो जा रहे हैं। गांव के लोग भी इस हादसे से स्तब्ध हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बाइक चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।