बाइक से पटाखे ले जा रहे जीजा-साले की मौत:लखनऊ में गाय से टकराने के बाद विस्फोट, शरीर के चीथड़े उड़े

लखनऊ में बाइक से पटाखा ले जा रहे जीजा-साले की विस्फोट से मौत हो गई। रास्ते में गाय से टकराने पर बाइक बेकाबू होकर पलट गई। उसके बाद पटाखों में जोरदार धमाका हुआ। इसमें जीजा के चीथड़े उड़ गए। गाय की भी मौत हो गई। वहीं, साला गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया- धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग सहम गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मामला गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के मलौली बाजार का है। मृतकों की पहचान हरदोई के जन गांव पट्‌टी में रहने वाले सुहेल और मातन टोला थाना गोसाईंगंज निवासी मोहम्मद अहमद के रूप में हुई। सुहेल, मोहम्मद अहमद का साला था। मोहम्मद अहमद चूड़ी और कॉस्मेटिक सामान की दुकान करता था। दिवाली पर पटाखा बेचता था। देखिए 2 तस्वीरें… जीजा का पैर कट गया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका बहुत तेज था। धमाके की वजह से जीजा मोहम्मद अहमद के शरीर के चीथड़े उड़ गए। उसका बायां पैर कट गया। उसे चादर में भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाना पड़ा। बाइक भी पूरी तरह से जल गई। लोगों ने बताया- इतना बड़ा हादसा होने से यह साफ है कि दोनों युवक भारी मात्रा में पटाखा ले जा रहे थे। मोबाइल नंबर से मृतकों की हुई पहचान पुलिस ने अनुसार, जीजा-साले बाइक से गोसाईगंज की तरफ से मलौली गांव की ओर जा रहे थे। मलौली बाजार में पटेल ट्रेडर्स की दुकान के सामने अचानक एक बछिया (गाय के बच्चे) से टकरा गए। उसके बाद धमाके की तेज आवाज आई और धुआं फैल गया। जीजा मोहम्मद अहमद की मौके पर मौत हो गई। साले सुहेल ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतक के मोबाइल नंबर से उनकी पहचान हुई। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज करके आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। ​​​​​​ मोहनलालगंज एसडीएम पवन पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों से घटना के बारे में जानकारी हासिल की। गाय से टकराने पर हादसा हुआ प्रत्यक्षदर्शी किशोरी लाल पटेल ने बताया- दोपहर करीब 3.15 बजे हादसा हुआ। गाय सड़क पर अचानक आ गई। बाइक सवार 2 युवक उससे टकरा गए। उसके बाद विस्फोट हुआ, जिसमें दोनों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक से मरखापुर बारात जा रहे थे। वहीं, पुलिस का कहना है कि मरखापुर में पता किया गया, लेकिन वहां से न तो कोई बारात आई थी और न ही जा रही थी। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दोनों पटाखे की खेप लेकर कहां जा रहे थे? दिवाली पर पटाखे की दुकान लगाता था मोहम्मद अहमद चचेरे भाई अकील अहमद ने बताया- मोहम्मद अहमद चूड़ी और कॉस्मेटिक सामान की दुकान करते थे। दिवाली पर 7-8 साल से लाइसेंस बनवाकर पटाखा की दुकान लगाते थे। आज कहीं माल ले जा रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। ————— यह खबर भी पढ़िए… कर्बला की 20 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा, लखनऊ में कल्बे जव्वाद बोले- दंगाइयों पर पुलिस मेहरबान लखनऊ में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया है। गनीमत रही कि हमले में उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची। लेकिन, उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। मौलाना ने कहा कि पुलिस के सामने शीशा तोड़कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई। वह कर्बला अब्बास बाग के प्रशासक हैं। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *