पानीपत में असंध रोड स्थित भाटिया कॉलोनी में गुरुवार रात करीब 11 बजे घर के बाहर नौकरानी की बेटी के साथ खेल रहे ढ़ाई साल के मासूम स्टंट कर रही तेज रफ्तार बाइक ने कुचल दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। भाटिया कॉलोनी निवासी विनय ने बताया कि, करीब ढाई वर्षीय उनका भतीजा रिशिव घर के बाहर नौकरानी की बेटी नंदनी के साथ खेल रहा था। तभी रामलाल चौक की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर से थी कि रिशिव को पिरामिड होटल के पास तक घसीटता चला गया। हादसे में नौकरानी की बेटी को भी चोटें आईं। जिसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों तुरंत घायल बच्चे को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। बाइक और एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके से भाग रहे बाइक सवार को पकड़ लिया। आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी की बाइक का नंबर HR06/BA3170 बताया जा रहा है। मॉडल टाउन थाना प्रभारी जगमेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि हादसे के वक्त बाइक सवार नशे की हालत में तो नहीं था। बताया जा रहा है कि बाइक सवार स्टंट कर रहा था।