शेखपुरा में बारातियों से भरे ऑटो और मैजिक वैन की टक्कर में 6 लोग घायल हो गए। घटना अरियरी थाना क्षेत्र में रामपुर गांव के पास हुई। जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नोनी गांव से बाराती शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र के कुटोत गांव में शादी समारोह में जा रहे थे। रामपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही मैजिक वैन ने ऑटो को टक्कर मार दी। स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल शेखपुरा पहुंचाया। वर के फूफा गोकुल मांझी और मोती मांझी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पावापुरी रेफर किया गया। गोकुल मांझी जमुई जिले के मतबलवा गांव के रहने वाले हैं। मोती मांझी नोनी गांव के निवासी हैं। जांघ से नीचे से अलग करना पड़ सकता है पैर डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि गोकुल मांझी का बायां पैर जांघ से नीचे से अलग करना पड़ सकता है। दुर्घटना में उनका पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मैजिक वैन का चालक वाहन लेकर महुली की तरफ फरार हो गया। अरियरी थाना प्रभारी कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।