मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम महथौर चौक पर की गई वाहन चेकिंग के दौरान 160 बोतल देशी और विदेशी शराब बरामद की है। थाना के एसआई सुशील कुमार सिंह की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में एक सीडी डिलक्स बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस को देखकर शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई थी। तस्कर शराब की खेप लेकर वहां पहुंचा था। लेकिन पुलिस टीम को देखते ही वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्कर को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। शराबबंदी कानून के तहत ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। साथ ही शराब के अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।