अमृतसर | 69वीं स्कूल डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल टूर्नामेंट मुकाबलों में भवंस एसएल पब्लिक स्कूल की बास्केटबाल टीम की स्टूडेंट्स ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल अॉफ एमिनेंस माल रोड में 18 व 19 सितंबर को किया गया था। इस टीम में अंडर 19 स्टूडेंट्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर यह सिद्ध कर दिया कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं। इसमें 11वीं की सिया सेठी, पूर्विका, 10वीं की हरपल, 9वीं की आयुषी, 10वीं की गिन्नी, नूर, मुस्कान और 12वीं की फलक का शानदार प्रदर्शन रहा। स्कूल की प्रबंधन समिति ने प्रतियोगियों को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्राओं की मेहनत और लगन ने विद्यालय का नाम रोशन किया।