पूर्णिया में उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती की मिल रही शिकायतों को लेकर सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई। बिजली विभाग के मीटिंग हॉल में सवा घंटे तक बैठक चली। बैठक में सांसद ने 15 दिनों के भीतर पूर्णिया टाउन से बिजली कटौती की समस्या को दूर करने का अल्टीमेटम दिया। बैठक में बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और एसडीओ के अलावा जिले के अलग-अलग जोन के बिजली विभाग के अधिकारियों के अलावा सभी पंचायतों के सांसद प्रतिनिधि शामिल हुए। सवा घंटे चली बैठक में सांसद प्रतिनिधियों ने वन टू वन बिजली से जुड़ी क्षेत्र की समस्याएं विभाग के संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखी। इनमें बिजली की किल्लत, शट डाउन, बिजली ट्रिपिंग, ट्रांस्फर, वायर प्रॉब्लम और बांस चालित पोल हटाकर नए पोल लगवाने जैसी समस्याओं से क्षेत्र के अधिकारियों को अवगत कराया गया। सांसद बोले- बिजली कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है, ट्रांसफर करने को कहा है बैठक के बाद सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिजली कटौती की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से बातचीत की गई है। तत्काल समाधान निकालते हुए जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर करने को कहा गया है। जो जिम्मेदारी सरकार की है, उसके लिए जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें सुनना पड़ता है। कुछ लोग कहते हैं जब 23 घंटे जागते हैं, तो 23 घंटे बिजली दिलवा दें। मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि 95 के दशक में पूर्णिया में जितने भी बिजली पोल लगे वह मेरे ही पैसे से लगाए गए, इसे किसी सरकार ने नहीं लगाया। बिजली की समस्या दूर करने हमारे प्रतिनिधि हमेशा सजग रहते हैं। अधिकांश मानव बल और बिजली मिस्त्री की लापरवाही सामने आई है। इनका अविलंब ट्रांसफर करने को कहा गया है। सांसद ने कहा कि बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एसडीओ और दूसरे अधिकारियों का जनप्रतिनिधियों और आम जनता के साथ व्यवहार कैसा हो, इस पर बैठक में बातचीत की गई है। ग्रिड लगाने को लेकर जहां भी जमीन की जरूरत है, इसे लेकर मेरे प्रतिनिधियों से बातचीत की गई है और बिजली ग्रेड के लिए जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में 15 दिनों के भीतर बिजली कटौती की समस्या दूर कर दी जाएगी, इसे लेकर काम चल रहा है। बिजली के तारों के लिए बाधा बन रहे पेड़ की डालियों को काटे जाने को लेकर DFO से बातचीत कर समस्या को दूर करने को कहा जाएगा। सांसद बोले- खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को तत्काल बदला जाए पप्पू यादव ने कहा कि किसान के ट्रांसफॉर्मर को कंज्यूमर से न जोड़ा जाए। भवानीपुर, रुपौली, श्रीनगर और जलालगढ़ को लेकर भी काम चल रहा है एक से डेढ़ महीने के बाद वहां बिजली कटौती से जुड़ी परेशानी नहीं आएगी। खासकर पूर्णिया टाउन इलाके में 15 दिनों के भीतर बिजली कटौती की समस्या दूर करने का अल्टीमेटम दिया गया है। ट्रांसफॉर्मर की खराबी पर सांसद ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 12 से 24 घंटे और शहरी इलाकों में 6 से 8 घंटे के भीतर ट्रांसफॉर्मर बदला जाए।