बिना ईकेवाईसी गेहूं न देने के निर्देश के विरोध में डिपो होल्डर

भास्कर न्यूज | अमृतसर फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग के अधिकारियों की तरफ से बिना ईकेवाईसी नीले कार्डधारकों को गेहूं न दिए जाने के दिए गए निर्देश का डिपो होल्डरों ने विरोध शुरू कर दिया है। सभी डिपो होल्डरों ने लोगों को दी जाने वाली सरकारी गेहूं उठाने से इनकार कर दिया है। फेयर प्राइज शॉप्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान संजीव कुमार लाडी ने सभी डिपो होल्डरों को कहा है कि वह गोदामों से सरकारी गेहूं न उठाएं। इस मामले में पहले बात होगी, फिर गेहूं उठाया जाएगा और लोगों में बांटा जाएगा। एसोसिएशन सोमवार को डिस्ट्रिक फूड सप्लाई कंट्रोलर अमनजीत सिंह संधू से उनके दफ्तर में मुलाकात करेगी। मुलाकात करके वह अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत भी करवाएंगी। लाडी ने बताया कि विभाग के अधिकारी अपनी मनमर्जियां कर रहे हैं। अपनी मनमर्जियां करते हुए कोई भी आदेश जारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार की तरफ से सभी धारकों का गेहूं जारी किया गया है तो विभाग उसे क्यों रोकने की कोशिश कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *