दिल्ली से शामली जा रही पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों ने एक चौंकाने वाला मामला सामने लाया है। ट्रेन का गार्ड सुभाष चंद्र नशे में धुत होने के कारण अपनी ड्यूटी नहीं कर पाया। इस वजह से ट्रेन लगभग 15 किलोमीटर तक बिना किसी निगरानी के चलती रही। ट्रेन अलावलपुर हाल्ट के पास जंगल में अचानक रुक गई। करीब 30 मिनट तक सुनसान इलाके में खड़ी रहने के बाद यात्रियों को स्थिति संदिग्ध लगी। जांच करने पर उन्हें गार्ड नशे में बेसुध मिला। इस दौरान ट्रेन में सवार 500 से अधिक यात्री भय में रहे। यात्रियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। गार्ड सुभाष चंद्र को निलंबित कर दिया गया है। यात्रियों का कहना है कि गार्ड की लापरवाही से ट्रेन पटरी से उतर सकती थी।