बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कहा कि वो महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे। RJD से अभी भी सीटों को लेकर खींचतान जारी है। सीट बंटवारे की अंतिम दौर की बातचीत के बीच तेजस्वी यादव सोमवार को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले बिना ही दिल्ली से पटना वापस लौट गए। उधर, पटना पहुंचने पर लोक गायिका मैथिली ठाकुर बोलीं कि चुनाव लड़ना है या नहीं ये पार्टी तय करेगी। मैथिली आज बीजेपी में शामिल हो गईं हैं। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 6 अक्टूबर को हुआ था। राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर 2 फेज में वोटिंग होगी। मतदान 6 और 11 नवंबर को होंगे और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। पहले फेज में पटना समेत बिहार की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में बॉर्डर से सटे 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव के ऐलान से काउंटिंग तक की प्रक्रिया 40 दिन चलेगी। इस विधानसभा चुनाव में करीब 7.42 करोड़ वोटर हैं। इनमें 14 लाख नए वोटर्स हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं…