बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बिहार चुनाव में पहले चरण की सीटों पर आज से नामांकन शुरू हो रही है। महागठबंधन में सीट बंटवारे के फंसे पेंच की बीच कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट तैयार हो गई है। सूत्रों की मानें तो ये नाम फाइनल हैं, बस ऐलान बाकी है। इस पहली सूची में शामिल 13 संभावित नाम भी सामने आ गए हैं। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम अपने सिटिंग सीट कुटुंबा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी अपनी सिटिंग सीट कदवा से फिर से चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं। बछवाड़ा से यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को मिल सकता है टिकट इसके अलावा किशनगंज से इजहारुल हुसैन, मनिहारी से मनोहर प्रसाद सिंह, मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी, करहगर से संतोष मिश्रा, औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह को पार्टी टिकट देगी। ये सभी अभी सिटिंग MLA हैं। इसके अलावा बेगूसराय से अमिता भूषण, बछवाड़ा से बिहार यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीब दास, रीगा से अमित कुमार टुन्ना, रोसड़ा से बीके रवि, वारिसलीगंज से सतीश कुमार और चेनारी से मंगल राम को टिकट मिलेगी। आज कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी की ऑनलाइन बैठक दूसरी ओर आज कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की ऑनलाइन बैठक है। इसमें उम्मीदवारों की सूची अंतिम रूप से तैयार की जाएगी। 11 अक्टूबर को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति इस पर अंतिम मुहर लगाएगी। 12 अक्टूबर को सीटों के समझौते पर सहमति का इंतजार किया जाएगा। कांग्रेस ने राजद को अल्टीमेटम दे दिया है कि सीट बंटवारा जल्द करें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस पहले चरण वाले इलाकों में अपने दावों वाली सीटों पर नामांकन शुरू कर देगी।