नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर बिहार के पटना से है। यहां प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने गुरुवार को 51 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा… टॉप 15 खबरें… 01- जनसुराज ने जारी की 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने गुरुवार को 51 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी। पटना के शेखपुरा हाउस में जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कैंडिडेट्स का ऐलान किया। इस दौरान प्रशांत किशोर मौजूद नहीं रहे। कैंडिडेट्स के नाम के ऐलान के बाद जिन्हें टिकट नहीं मिला, उन्होंने हंगामा भी किया। पूरी खबर पढ़ें 02- तेजस्वी बोले- सरकार बनी तो हर परिवार को सरकारी नौकरी तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है,’बिहार में अब नौकरी का नवजागरण होगा। बिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, ऐसे हर परिवार को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से नौकरी दी जाएगी। सरकार बनते ही 20 दिन में अधिनियम बनाएंगे और 20 महीने के अंदर ऐसा बिहार का कोई घर नहीं बचेगा जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं होगी।’ पूरी खबर पढ़ें 03- NDA में सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच, मांझी-चिराग नाराज सीट बंटवारे को लेकर NDA में मंथन जारी है। चिराग पासवान से मिलने दोबारा केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय उनके घर पहुंचे। दोनों के बीच सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बातचीत भी हुई। बैठक के नित्यानंद ने कहा कि ऑल इज वेल। वहीं चिराग ने भी दबी जुबान में भरी हामी और कहा- जल्द बताएंगे। इधर, जीतन राम मांझी 15 से ज्यादा सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं। मांझी ने अपने X अकाउंट से रामधारी सिंह दिनकर की कविता के जरिए 15 सीटों की डिमांड की है। पूरी खबर पढ़ें 04- हरनौत से चुनाव लड़ सकते हैं सीएम के बेटे निशांत कुमार पटना में CM हाउस में डेढ़ घंटे JDU की बैठक हुई। बैठक में CM नीतीश के बेटे निशांत के चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि नालंदा की हरनौत सीट से निशांत चुनाव लड़ सकते हैं। सीएम नीतीश ने बैठक में संजय झा से पहले चरण के कैंडिडेट के नाम जल्द फाइनल करने को कहा, ताकि उन्हें नोमिनेशन में आसानी हो। पूरी खबर पढ़ें 05- तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाने पर बंटी कांग्रेस राजद तेजस्वी यादव को सीएम फेस प्रोजेक्ट कर रही है। इस बीच कांग्रेस में दो राय दिख रही है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को पटना में कहा कि, महागठबंधन में मुख्यमंत्री फेस पर फैसला हाई कमान लेगी। तेजस्वी अपनी तरफ से खुद को मुख्यमंत्री कह रहे हैं, लेकिन हमारी तरफ और गठबंधन के घटक दल मिलकर यह तय करेंगे कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। पूरी खबर पढ़ें 06- तेजप्रताप बोले- बिहार में सुशासन नहीं, अपराध का राज पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय प्रमुख तेजप्रताप यादव ने गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में सुशासन नहीं, बल्कि अपराध का राज है। यादव ने “डबल इंजन की सरकार” के दावों पर सवाल उठाया और कहा कि अपराध पर कोई लगाम नहीं है। उन्होंने आठ साल की बच्ची के साथ हुए रेप का जिक्र करते हुए पूछा, “यह कैसा सुशासन है?” पूरी खबर पढ़ें 07- बोरे में बंद मिली नाबालिग बच्ची की लाश, रेप की आशंका पटना से सटे बाढ़ में 8 साल की बच्ची की लाश बोरे में बंद मिली है। बच्ची का शव धान के खेत में बोरे में बंद मिला। उसके दोनों हाथ कॉपर वायर से बंधे थे। सिर बोरे में अंदर की ओर था। पुलिस को आशंका है कि बच्ची के साथ रेप के बाद करंट लगाकर हत्या की गई है। बुधवार दोपहर बच्ची अपनी बहन के साथ फोरलेन के पास बकरी चराने गई थी। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर पिता ने उसकी तलाश शुरू की। पूरी खबर पढ़ें 08- 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पटना में एक बिल क्लर्क को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे पटना के विश्वेश्वरैया भवन स्थित सचिवालय कोषागार में हुई। गिरफ्तार बिल क्लर्क की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है, जो डेटा एंट्री ऑपरेटर और बिल क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। पूरी खबर पढ़ें 09- चंदन मिश्रा हत्याकांड में फेस सैंपल कलेक्ट करेगी FSL गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस ने केस डायरी और चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है। 15 अक्टूबर को पुलिस की ओर से पटना सिविल कोर्ट में डायरी और चार्जशीट सब्मिट की जा सकती है। इस मामले में पुलिस ने पूरी तरह से सावधानी बरती है। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह का नाम साजिशकर्ता के तौर पर सामने आया था। अब पुलिस इन्वेस्टिगेशन में भी पाया गया है कि हत्या शेरू सिंह ने ही कराई थी। पूरी खबर पढ़ें 10- गया जंक्शन पर पकड़ा गया ढाई करोड़ का सोना गयाजी जंक्शन पर रेल पुलिस ने बुधवार देर रात हावड़ा-कालका मेल ट्रेन से करीब 2 किलोग्राम सोना बरामद किया हैं। बरामद गोल्ड की कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपए आंकी गई है। गोल्ड बिस्किट के आकार के कई टुकड़ों में रखा गया था। मौके से उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी हरिशंकर वर्मा अरेस्ट किया गया है। रेल पुलिस ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दी है। छानबीन शुरू कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ें 11- अफेयर में ड्राइवर को स्कूल बस से खींचकर मारी गोली गयाजी में गुरुवार को स्कूल बस के ड्राइवर को गाड़ी से खींचकर बाइक सवार 2 अपराधियों ने गोली मार दी। बुलेट सीने में लगी है। हालत गंभीर बनी हुई है। घटना भदवर थाना क्षेत्र के बिशनपुर-रामदोहर मुख्य मार्ग की है। सूत्रों के मुताबिक एक दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। प्रेम-प्रसंग में वारदात को अंजाम देने की आशंका। मौके से एक कट्टा और खोखा मिला है। वारदात के समय बस में बच्चे मौजूद थे। अपराधियों ने बस से खींचकर ड्राइवर को पीछे ले जाकर गोली मारी है। पूरी खबर पढ़ें 12- सपना ने अंजलि से पूछा- तब क्यों नहीं बोली मशहूर हरियाणवी डांसर-परफॉर्मर सपना चौधरी का एक पॉडकास्ट चर्चा में है। इसमें उन्होंने कहा- विवाद मेरा पीछा नहीं छोड़ते। जहां जाती हूं विवाद पीछे-पीछे आ जाते हैं। विवादों और मुकदमों की अब तो आदत हो गई है। मुझ पर 35 मुकदमे चल रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने हरियाणा की एक्ट्रेस अंजलि राघव की भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी को बेतुका बताया। लखनऊ में एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान पवन सिंह ने सरेआम अंजलि की कमर पर हाथ फेरा था। इसके बाद से यह विवाद सुर्खियों में है। पूरी खबर पढ़ें 13- जमीन के लिए दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या ‘दशहरा वाले दिन मेरे पति की हत्या हुई। चंदन मर्डर से पहले हमलोगों के साथ फोटो क्लिक करवा रहे थे। इस दौरान उनके तीन दोस्त अमन, गौरव और गुड्डू मेरे घर आए। उन्होंने चंदन से कहा, चलो बाहर घूमकर आते हैं। मैंने कहा भी की आज फेस्टिवल है आप घर से बाहर मत जाइए।’ ये कहना है, मृतक चंदन की पत्नी काजल कुमारी का। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14- विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने मनचले की पीटा पटना के नागेश्वर कॉलोनी में कॉलेज जाने वाली लड़कियों से छेड़खानी करने वाले एक मनचले को आज छात्राओं ने पकड़कर जमकर पीटा। छात्राओं का आरोप है कि आरोपी जस्टिस नारायण पथ स्थित एक टेलीफोन बॉक्स के पीछे छिपा रहता था। सुबह पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं पर भद्दे कमेंट और अश्लील इशारे करता था। पूरी खबर पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15- बिहार के सभी जिलों में सामान्य रहेगा मौसम बिहार के सभी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा, किसी भी जिले में बारिश का अलर्ट नहीं है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिनों में मानसून की गतिविधियां और कमजोर पड़ेंगी। बंगाल की खाड़ी की तरफ से कोई निम्न दबाव का क्षेत्र नहीं बन रहा है, जिसके कारण बारिश की संभावना कम हो गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, 10 से 15 अक्टूबर के बीच बिहार से मानसून की औपचारिक विदाई हो सकती है। उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी को छोड़ दें तो अब पूरे राज्य में बारिश की संभावना नहीं है। पूरी खबर पढ़ें