नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर छपरा से है। यहां अंगीठी जलाकर सोए परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन मासूम बच्चे और उनकी बुजुर्ग नानी शामिल हैं। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा… टॉप 15 खबरें… 1. छपरा में अंगीठी जलाकर सो रहे नानी और 3 बच्चों की मौत छपरा में अंगीठी जलाकर सोए परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन मासूम बच्चे और उनकी बुजुर्ग नानी शामिल हैं। जबकि 2 लड़कियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों की पहचान 3 साल के तेजस, 4 साल के अध्याय, 7 महीने की गुड़िया कुमारी, 70 साल की कमलावती देवी के रूप में हुई है। तीनों बच्चे आपस में मौसेरे भाई-बहन थे और बुजुर्ग महिला उनकी नानी थी। बच्चे ठंड की छुट्टियों में नानी के घर आए थे। पूरी खबर पढ़ें 2. शादी के 23 दिन बाद कृषि विभाग की अधिकारी लापता पटना में कृषि विभाग में पोस्टेड ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर अर्यमा दीप्ति लापता हैं। 26 दिसंबर की शाम से उनका कोई सुराग नहीं है। आखिरी बार शुक्रवार शाम में भाई से बातचीत हुई थी। इसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। अर्यमा अथमलगोला ब्लॉक में पोस्टेड थीं। पूरी खबर पढ़ें 3. JDU का दावा- राबड़ी आवास में हथियारों का तहखाना जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया है कि पहले से आवंटित सरकारी आवास पर कई तहखाने बनाए गए हैं, जिसमें बंदूक, हथियारों के साथ-साथ जमीन के दस्तावेज, रुपए और आभूषण छिपा कर रखे गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संभव है कि तहखाने से सामान निकालने के कारण ही आवास खाली करने में देरी हो रही है। पूरी खबर पढ़ें 4. मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता की मौत, पति गिरफ्तार मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला है। मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पिता ने बताया कि दामाद ने अपने माता-पिता के साथ बेटी का गला दबाकर मार डाला, फिर बॉडी को बेड पर रख दी। घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र की है। मृतका की पहचान खुशबू कुमारी (28) के रूप में हुई है। खुशबू की शादी इसी साल 1 जून को हुई थी। पूरी खबर पढ़ें 5. पटना HC पहुंचे कांग्रेस नेता, EC के खिलाफ शिकायत बिहार कांग्रेस के नेताओं ने चुनावी नतीजे को लेकर चुनाव आयोग के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराया है। कांग्रेस नेता अमित टुन्ना, ऋषि मिश्रा, प्रवीण कुशवाहा, तौकीर आलम, शशांक शेखर ने शिकायत की है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार को गैर कानूनी रूप से निर्वाचन आयोग ने मदद पहुंचाई है। पूरी खबर पढ़ें 6. थावे मंदिर में चोरी के आरोपी का एनकाउंटर गोपालगंज में शनिवार की सुबह एनकाउंटर हुआ है। पुलिस थावे मंदिर में चोरी के आरोपी को पकड़ने पहुंची। आरोपी ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया है। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पूरी खबर पढ़ें 7. भागलपुर में युवक की हत्या, शव के 3 टुकड़े किए भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र से तीन दिन से लापता युवक का शव मिला है। बॉडी के तीन टुकड़े किए गए। सिर और पैर गायब है। युवक का धड़ मिला है। हाथ प्लास्टिक की रस्सी से बंधे थे, फिर जैकेट में बांध कर प्लास्टिक के बोरे में बंद कर दफनाया गया था। वारदात राघोपुर पंचायत के शाहपुर पुलिया के पास की है। मृतक का नाम अभिषेक कुमार है। पूरी खबर पढ़ें 8. 3 साल में 3 शादियां, 2 बच्चे 2 बीवियां पहुंचीं थाने गोपालगंज में एक युवक ने तीन साल में तीन शादियां की। दो बीवियों से एक-एक बच्चा भी है। अब पहली और दूसरी पत्नी थाने पहुंच गई है। थाने में पति के खिलाफ शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नियों के टॉर्चर के आरोप से इनकार करते हुए पति ने कहा, मुझे पत्नी में जैसे गुण चाहिए थे, वो नहीं मिले। इसलिए मजबूरी में तीन शादियां करनी पड़ीं। पूरी खबर पढ़ें 9. पटना में ललन सिंह से मिलीं अनंत सिंह की पत्नी और बेटे मोकामा विधायक और बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और उनके बेटे अभिषेक और अंकित सिंह ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मुलाकात की। जिसको लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें 10. PMCH में नर्सों का वेतन कटौती के खिलाफ प्रदर्शन पीएमसीएच में पदस्थापित नर्सों ने वेतन कटौती के विरोध में शनिवार को अस्पताल के मुख्य गेट के पास जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहीं नर्सों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने मनमाने ढंग से उनके 4 से 5 दिनों का वेतन काट दिया है। नर्सों का कहना है कि छठ महापर्व के दौरान उन्होंने नियमानुसार छुट्टी के लिए आवेदन दिया था, जिसे विधिवत रूप से स्वीकृति भी मिल गई थी। इसके बावजूद करीब 415 नर्सों के वेतन में कटौती कर दी गई। पूरी खबर पढ़ें 11. खिलाड़ियों को मिलेगा 3 लाख तक का स्कॉलरशिप बिहार के खिलाड़ियों को प्रेरणा योजना के अंतर्गत 3 लाख तक का स्कॉलरशिप मिलेगा। मशाल प्रोग्राम और सब जूनियर, जूनियर नेशनल गेम में मेडलिस्ट का चयन इस स्कॉलरशिप के लिए होगा। इसके माध्यम से वह अपना ट्रेनिंग इक्विपमेंट, किट, खाने पीने से लेकर कोचिंग फीस भर सकते हैं। जनवरी के पहले हफ्ते में लिस्ट तैयार की जाएगी। फिर सभी को पटना में खेल मंत्री श्रेयसी सिंह द्वारा स्कॉलरशिप का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें 12. दीपक प्रकाश ने कहा, विपक्ष के सेनापति मैदान से गायब बिहार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने बक्सर दौरे पर विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “विपक्ष के सेनापति मैदान छोड़कर गायब हैं”, जिससे स्पष्ट होता है कि उनके पास न कोई ठोस मुद्दा है और न ही जनता के बीच जाने का साहस। मंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष केवल बयानबाजी तक सीमित है, जबकि राज्य सरकार जमीनी स्तर पर काम कर रही है। पूरी खबर पढ़ें 13. पटना में बेउर जेल से ऊंची लालू के नए घर की बाउंड्री पटना के 10 सर्कुलर रोड से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर बन रहा लालू राबड़ी का नया आवास वेस्टर्न स्टाइल की हवेली है। हर तरफ बड़े-बड़े विंडो के साथ दीवारें काफी मोटी- मोटी हैं। सुरक्षा का तो ऐसा खाका खींचा जा रहा है, कि जेल से भी कड़ी निगहबानी में परिवार के लोग सुरक्षित रह सकेंगे। पटना का यह पहला ऐसा आवास होगा जिसकी बाउंड्री बेउर जेल ही नहीं देश की कई बड़ी जेलों से ऊंची है। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14. ‘सुनवाई के नाम पर तमाशा कर रहे डिप्टी CM’ डिप्टी CM विजय सिन्हा के जनता दरबार को लेकर बिहार राजस्व सेवा संघ ने मुख्यमंत्री को लेटर लिखकर शिकायत की है। लेटर जारी कर संघ ने कहा है कि जनता दरबार के नाम पर डिप्टी CM अफसरों को अपमानित कर रहे हैं। खड़े-खड़े सस्पेंड कर दूंगा, जज ने हड़बड़ी में फैसला कैसे सुनाया, जनता के सामने जवाब दो, अब पब्लिक काम लटकाया तो ठीक नहीं होगा, DM, SP सुन रहे हो ना इस तरह की भाषा नहीं चलेगी। पूरी खबर पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15. बिहार के सभी 38 जिले में कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी बिहार के सभी 38 जिले में कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है। प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और नीचे जा सकता है, जिससे ठंड और अधिक बढ़ेगी। पूरी खबर पढ़ें