नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर बिहार चुनाव को लेकर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष पराजय की निराशा से बाहर निकलकर सार्थक चर्चा करे। दुर्भाग्य से कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पराजय भी नहीं पचा पाते। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा… टॉप 15 खबरें… 01-‘बिहार चुनाव में मिली हार विपक्ष पचा नहीं पा रहा है’ बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते दिनों बिहार चुनाव में भी मतदान में जो तेजी आई है, वो लोकतंत्र की ताकत है। माता-बहनों की भागीदारी बढ़ना एक नई आशा और विश्वास पैदा कर रहा है। लोकतंत्र की मजबूती और इसके भीतर अर्थतंत्र की मजबूती को दुनिया बहुत बारीकी से देख रही है। विपक्ष भी पराजय की निराशा से बाहर निकलकर सार्थक चर्चा करे। दुर्भाग्य से कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पराजय भी नहीं पचा पाते। पूरी खबर पढ़ें 02- फोटोग्राफर को स्टूडियों में घुसकर जिंदा जलाया लखीसराय में रविवार को एक महिला ने युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सोमवार को इस घटना का CCTV सामने आया है। इसमें दिख रहा है, महिला हाथ में एक बर्तन में रखकर पेट्रोल लेकर आ रही है। थोड़ी देर में वो इसे युवक के ऊपर फेंक देती है। इसके बाद माचिस से आग लगा देती है। करीब 2 सेकेंड बाद आग की लपटें दिखाई देती हैं। युवक छटपटाता इधर-उधर भागता है। आसपास मौजूद लोग आग बुझाते हैं और उसे अस्पताल पहुंचाते हैं। पूरी खबर पढ़ें 03- प्रेम कुमार ने स्पीकर पद के लिए किया नामांकन गयाजी से बीजेपी के विधायक प्रेम कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है। नॉमिनेशन के दौरान दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उनके साथ रहे। बीजेपी विधायक प्रेम कुमार ने विधानसभा स्पीकर पद के लिए किया नामांकन, लगातार 9वीं बार चुनाव जीते हैं। पूरी खबर पढ़ें 04- ऑटो से विधानसभा पहुंचे राजद के दो विधायक गया के टेकारी से राजद विधायक अजय कुमार डांगी ऑटो चलाकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘ऑटो को अंदर आने देना चाहिए था, यह लोकतंत्र की आत्मा के खिलाफ है। मैंने 10 साल ऑटो चलाया है। यहां तक पहुंचना सिर्फ मेरा सफर नहीं, बल्कि उन लाखों संघर्षशील युवाओं की जीत है जो उम्मीद और मेहनत के भरोसे जीते हैं। संघर्ष मेरी पहचान है और मैं अपने पहले दिन कोई बनावटी छवि नहीं बनाना चाहता था।’ पूरी खबर पढ़ें 05- चुनाव में मिली हार के बाद राजद-कांग्रेस में टेंशन बढ़ी हार को लेकर पटना में सोमवार को कांग्रेस ऑफिस में बैठक हुई। इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने राजद के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन सिर्फ चुनावी है। कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत कर रही है। सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं। चुनावी मुद्दों पर बात हो रही है। संगठन में कहां भूल चूक रही है, उस पर फीडबैक लिया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें 06- छपरा में अपराधी नंदकिशोर राय को पुलिस ने मारी गोली बिहार में नई सरकार के गठन होने के साथ ही पुलिस बदमाशों के खिलाफ एक्शन मोड में है। छपरा में रविवार सुबह पुलिस और कुख्यात अपराधी नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें हत्या के आरोपी शिकारी राय के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे मौके से ही पकड़ लिया और एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की निगरानी में उसका इलाज जारी है। पूरी खबर पढ़ें 07-अतिक्रमण हटाने में जुटा बुलडोजर, कई इलाके में एक्शन पटना में आज से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस की 9 टीमें बनाई गई हैं। यह अभियान पटना नगर निगम के 6 अंचलों के साथ दानापुर, फुलवारीशरीफ और खगौल में भी चलेगा। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सभी एसडीओ, एसडीपीओ और संबंधित अधिकारियों को बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर एफआईआर दर्ज होगी। पूरी खबर पढ़ें 08- पूर्णिया में खुलेआम फायरिंग, लोगों ने पूछा- ये कैसा सुशासन पूर्णिया के जानकीनगर में मजदूरी के भुगतान को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक हमले में बदल गया। मामला उस वक्त सुर्खियों में आया, जब इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में एक युवक कमर से पिस्टल निकालकर खुलेआम फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि उसके साथ खड़ा दूसरा व्यक्ति लोहे की रॉड थामे नजर आ रहा है। पूरी खबर पढ़ें 09- दहेज में बाइक न देने पर विवाहिता की हत्या बेगूसराय में ससुराल वालों ने दहेज के लिए बहू की हत्या कर लाश गंगा में फेंक दी। 19 दिन बाद महिला का शव मिला है। मृतका की पहचान रचियाही निवासी रोहित कुमार की पत्नी निशा कुमारी (22 ) के तौर पर हुई है। परिवार का आरोप है कि दहेज के लिए हत्या कर दी गई। वो बाइक की डिमांड कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ें 10- डिवाइडर से टकराई बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस नालंदा में सोमवार की सुबह बारातियों से भरी बस डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में बस की छत पर दुल्हन के चाचा की मौके पर मौत हो गई। टक्कर लगते ही वो हवा में उछलकर 50 फीट दूर जा गिरे। 32 से ज्यादा बाराती घायल हैं। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर-रजौली NH-20 स्थित कंचनपुर गांव के पास की है। पूरी खबर पढ़ें 11- 10वीं की छात्रा का कोचिंग से लौटते वक्त अपहरण दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र से एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। लड़की 29 नवंबर 2025 को कोचिंग से लौटते समय लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लड़की की तलाश में छापेमारी कर रही है। पीड़िता की मां ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि उनकी बेटी, जो कक्षा 10वीं की छात्रा है, सुबह 10 बजे के आसपास भरवाड़ा से लौट रही थी। आरोप है कि गांव के ही निवासी संदीप कुमार, पिता दिनेश बैठा, ने उसे जबरन एक ऑटो में बैठाकर भगा लिया। पूरी खबर पढ़ें 12- गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली 9 ट्रेनें कैंसिल दिसंबर के दस्तक देते ही घना कोहरा अब ट्रेनों की रफ्तार पर सीधे ब्रेक लगा रहा है। रेलवे ने गया जंक्शन से खुलने और गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कुछ ट्रेनों को ऑप्शनल रूट से चलाया जाएगा। यह स्थिति फरवरी 2026 तक इसी तरह बरकरार रहने की आशंका है। डीडीयू मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने इस बात की पुष्टि की। पूरी खबर पढ़ें 13- जज और SDPO की ससुराल में चोरी, 3 गिरफ्तार पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित काली मंदिर रोड नंबर 2 में किराए के मकान में भीषण चोरी की घटना हुई है। इसमें चोरों ने तकरीबन 25 लाख के गहने और 5 लाख कैश चोरी कर ली। घटना के बारे में रिपोर्ट रविवार को थाने में दर्ज हुई। जिसके बाद पुलिस सकते में आ गई। जांच शुरू हुई तो सीसीटीवी कैमरे से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14- शपथ नहीं पढ़ सकीं जेडीयू विधायक विभा देवी 18वीं विधानसभा के पहले सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। बाहुबली राजबल्लभ की पत्नी और नवादा से जदयू विधायक विभा देवी शपथ पत्र नहीं पढ़ पाईं। अटक-अटक के किसी तरह से शपथ पढ़ रही थीं। इस बीच उन्होंने पास बैठी विधायक मनोरमा देवी से बताने को कहा। फिर मनोरमा देवी के प्रॉम्प्ट करने के बाद उन्होंने टूट-फूटे शब्दों में शपथ ली। पूरी खबर पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15. दिन में निकलेगी धूप, सुबह-रात को लगेगी ठंड मौसम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह-रात ठंड महसूस होगी, जबकि न्यूनतम तापमान भी 12 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।