बिहार विधानसभा चुनाव में पॉलिटिकल पार्टियां टिकट बेच रही हैं। सीट और वोट के समीकरण पर रेट तय तय किए जा रहे हैं। एक-एक सीट का सौदा किया जा रहा है। क्षेत्रीय पार्टियों के साथ बड़ी पार्टियां भी सीट के हिसाब से अपना रेट तय कर रही हैं। दैनिक भास्कर “ऑपरेशन टिकट के सौदागर” में ऐसी पार्टियों को एक्सपोज करने जा रहा है जो पैसे लेकर टिकट बेंच रही हैं। कोई गाड़ी लेकर टिकट दे रहा है, कोई कैश लेकर सिंबल देने का दावा कर रहा है। इसमें ऐसी पार्टियां भी शामिल हैं, जिनकी अन्य राज्यों में सरकारें हैं, या रही हैं। दैनिक भास्कर एप पर मंगलवार सुबह 6 बजे से देखिए और पढ़िए बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा खुलासा ऑपरेशन “ऑपरेशन टिकट के सौदागर”…।