दानापुर की रूपसपुर पुलिस ने सरकारी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान झारखंड के धनबाद के धनसार निवासी विश्वजीत कुमार के रूप में हुई है। रूपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी। जानकी सिटी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 507 में एक युवक अभ्यर्थियों को सचिवालय में फील्ड असिस्टेंट पद के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र भेज रहा था। पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बिहार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का लोगो-लिफाफा मिला फ्लैट की तलाशी में बिहार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का लोगो वाला लिफाफा मिला। इसमें 59 अभ्यर्थियों के फर्जी एडमिट कार्ड और ज्वाइनिंग लेटर थे। साथ ही अभ्यर्थियों के मैट्रिक, इंटर, ग्रेजुएशन और बैंक पासबुक की प्रतियां भी मिलीं। एक्सिस बैंक का 1.80 लाख का चेक भी मिला पुलिस ने मौके से एक हजार रुपए के स्टांप पेपर पर बना किरायानामा जब्त किया। एक्सिस बैंक का 1.80 लाख का चेक और प्रियंका के नाम का 1.5 लाख का चेक भी बरामद हुआ। इसके अलावा दो मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज भी मिले। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।