जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव यात्रा के तहत प्रशांत किशोर जहानाबाद के मखदुमपुर पहुंचे। उन्होंने जनसभा में कई गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार 70 हजार करोड़ रुपये का कोई हिसाब नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सही ढंग से जांच कराने पर बड़े घोटाले उजागर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियां बिहार को लूटने में लगी हैं। तेजस्वी यादव के शासनकाल में 17 हजार करोड़ का हिसाब-किताब नहीं मिल रहा है। थोड़ी सी बारिश में पूरे बिहार में जल जमाव हो जाता है। शहरी विकास विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। राजद पार्टी का नाम कट्टा के लिए जाना जाता था प्रशांत किशोर ने बिहार का सबसे बड़ा मुद्दा पलायन बताया। उन्होंने कहा कि उद्योग नहीं होने के कारण बिहार के लोग पलायन करने को मजबूर हैं। राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजद पार्टी का नाम कट्टा के लिए जाना जाता है। उनके राज्य में अपहरण और लूट जैसी घटनाएं होती थीं। लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए प्रशांत ने कहा कि बच्चों की चिंता करना अगर सीखना है तो लालू यादव से सीखिए। वे नवमी फेल लड़के को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता कह रही है कि हमने 56 इंच के सीने के लिए मोदी जी को वोट दिया था। लेकिन हमारे बच्चों का सीना 15 इंच का हो गया। 2000 हजार रुपए दी जाएगी मासिक पेंशन प्रशांत किशोर ने वादा किया कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनी तो 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। साथ ही 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार बच्चों के लिए वोट दें। जो सरकार शिक्षा और रोजगार दे सके, उसके लिए वोट दें।