बिहार विधानसभा चुनाव, एनडीए की अहम बैठक आज:पटना में सीट बंटवारे पर होगा मंथन; चुनावी एलान के बाद पहली बार होंगे एकजुट

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एनडीए के भीतर सीटों को लेकर जारी तकरार के बीच आज एक अहम बैठक होने जा रही है। यह पहली बार होगा जब चुनावी ऐलान के बाद एनडीए के सभी घटक दल एक साथ एक मंच पर जुटेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में सीट बंटवारे पर चल रही खींचतान को सुलझाने की कोशिश की जाएगी। बीजेपी, जदयू, हम और लोजपा रामविलास के शीर्ष नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान चुनावी प्रचार रणनीति, उम्मीदवारों के चयन और क्षेत्रवार समन्वय को लेकर भी विस्तृत चर्चा होगी। गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर फंसा पेंच हालांकि, गठबंधन के भीतर मतभेद अब भी बरकरार हैं। जानकारी के अनुसार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। यही वजह है कि एनडीए के अंदर बातचीत का माहौल अभी भी पूरी तरह सामान्य नहीं हो सका है। लोजपा रामविलास के साथ बातचीत बाकी बीजेपी और जदयू के बीच हालांकि सीटों का प्रारंभिक तालमेल बन चुका है, लेकिन लोजपा रामविलास को संतुष्ट करना अभी बाकी है। बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने चिराग पासवान से बातचीत के लिए दिल्ली में मुलाकात की थी मगर बात पूरी तरह नहीं बन सकी। बैठक में क्या होगा तय? आज की बैठक से यह उम्मीद जताई जा रही है कि एनडीए एकजुट होकर बिहार चुनाव के लिए अंतिम रणनीति तय करेगा। गठबंधन के नेताओं की यह मुलाकात आगे के चुनावी समीकरणों को भी बड़ा संकेत दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *