बिहार शरीफ में आज(रविवार) निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शिविर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी श्रम कल्याण केंद्र में सुबह 7:30 से 9 बजे तक कैंप लगेगा। 10 विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे। जिसमें एलोपैथिक, होम्योपैथिक और फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ शामिल हैं। जो मरीजों की जांच करेंगे। शिविर में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. श्याम बिहारी, नेत्र रोग के लिए डॉ. अभिनव कुमार सिंह, हड्डी एवं नस के लिए डॉ. सुबोध कुमार, डेंटिस्ट डॉ. उदय देव रंजन, फिजिशियन डॉ. इंद्रजीत कुमार, डॉ. अखिलेश कुमार मौजूद रहेंगे। साथ ही होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. रितेश कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम और ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप कुमार सिंह कान और सुनने की क्षमता से संबंधित समस्याओं की जांच के लिए उपलब्ध रहेंगे। लायंस क्लब की ओर से शुगर जागरूकता अभियान इस शिविर में लायंस क्लब बिहार शरीफ के सहयोग से मधुमेह (शुगर) की निशुल्क जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। लायंस क्लब के सदस्य शुगर से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाएंगे, जिसमें लोगों को मधुमेह के खतरों और उससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी। नियमित स्वास्थ्य जांच की अपील भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से साप्ताहिक आधार पर संचालित यह स्वास्थ्य शिविर जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शिविर के आयोजकों ने जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं। अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराकर रोगों की रोकथाम की दिशा में सक्रिय कदम उठाएं।