अमृतसर | बीएसएफ के चौकस जवानों ने 12 घंटे में 6 ड्रोन, पुर्जे सहित 3 पिस्तौल और 1 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की। बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक बुधवार रात जवानों ने गांव मोदे के आसपास के क्षेत्र में अपनी तकनीकी क्षमताओं का उपयोग करते हुए 5 डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन जब्त किए। इन ड्रोन से 3 पिस्तौल, 3 मैगजीन और 1.070 किलोग्राम हेरोइन के 4 पैकेट बरामद हुए। इसी तरह पंजाब पुलिस के सहयोग से बीएसएफ जवानों ने तरनतारन जिले के गांव डल के पास रात में तलाशी अभियान चलाया।