पटना में रविवार की देर रात स्कूटी सवार निजी स्कूल के संचालक अजीत कुमार (50) की अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना खगौल थाना क्षेत्र के DAV स्कूल के पास की है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान खगौल थाना क्षेत्र के मुस्ताफपुर निवासी नरेश चंद्र प्रसाद के बेटे अजीत कुमार के रूप में हुई है। घटनास्थल से एक खोखा बरामद राहगीरों ने घटना की सूचना डायल 112 के साथ ही खगौल थाने को दी। सूचना पाकर खगौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। वही घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। अजीत कुमार लेखा नगर में RN सिन्हा नामक निजी स्कूल के संचालक थे। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की रात लेखा नगर से अजीत अपने स्कूटी से घर जा रहा थे। इसी दौरान सगुना खगौल रोड के पास अजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। सिटी SP बोले- SIT का गठन किया गया है घटना की सूचना पाकर सिटी SP पश्चिमी भानु प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अजीत कुमार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। FSL की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले में SDPO दानापुर के नेतृत्व में SIT का गठन कर दिया गया है। जल्द की मामले का खुलासा होगा। शव को कब्जे में।लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।