बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में पूर्वी चंपारण जिले की 12 विधानसभा सीटों में से पाँच सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। सूची जारी होने के बाद जिले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। बीजेपी ने मोतिहारी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक प्रमोद कुमार को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है। प्रमोद कुमार पाँच बार के विधायक हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं। मधुबन विधानसभा सीट से राणा रंधीर को तीसरी बार टिकट दिया गया है। राणा रंधीर पूर्व में बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वहीं, ढाका विधानसभा सीट से पवन जायसवाल को दूसरी बार प्रत्याशी बनाया गया है। रक्सौल विधानसभा सीट से भी प्रमोद कुमार को उम्मीदवार घोषित किया गया है। पिपरा विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक रहे श्याम बाबू यादव को तीसरी बार मैदान में उतारा गया है। हालांकि, बीजेपी ने अभी तक पूर्वी चंपारण की शेष सात विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, शेष सीटों पर गठबंधन के समीकरण और सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए जल्द ही नामों की घोषणा की जाएगी। बीजेपी की पहली सूची जारी होने के बाद जिले का राजनीतिक माहौल चुनावी रंग में रंग गया है। अन्य दल भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा की तैयारी में जुट गए हैं, जिससे चुनावी सरगर्मी और बढ़ने की उम्मीद है।