बेगूसराय में बदमाशों ने सोमवार रात करीब 8 बजे एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी के सिर में 3 गोलियां लगी है। वारदात के बाद हंगामा हो गया। मौके पर डंडारी थाना की पुलिस पहुंची। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। डंडारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार को चोट लगी है। लोगों ने पत्थरबाजी कर विरोध-प्रदर्शन भी किया। गांव के लोग डर के मारे अपने घरों में चले गए। पुलिस शव को कब्जे में लेने लगी तो ग्रामीण और परिजनों ने लाश उठाने से मना कर दिया। हालांकि, बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान हरेराम पासवान उर्फ हरिया (42) के रूप में हुई है। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव में बूढ़ी गंडक नदी के पास की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हरेराम आपराधिक चरित्र का व्यक्ति था। डंडारी और नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाशों में शामिल हरिया पर कई मामले दर्ज हैं। बाइक सवार दो बदमाश ने दिया वारदात को अंजाम मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन भीड़ एसपी को बुलाने की मांग करने लगे। बताया जा रहा कि हरेराम गंडक नदी किनारे कुछ लोगों के साथ बैठा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और फायरिंग के बाद चांदपुर की ओर भाग गए। हत्या के पीछे मछली मारने के धंधे को लेकर विवाद बताया जा रहा है। मौके पर बलिया डीएसपी पहुंचे घटना के बाद मौके पर स्थानीय मुखिया और सरपंच पहुंचे, लेकिन आक्रोशित हरेराम के परिजन और उसके पक्ष के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसके बाद मुखिया-सरपंच सहित गांव के अन्य लोग भाग गए। वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बलिया DSP रंजीत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया SP मनीष ने बताया, ‘घटना की सूचना मिलते ही बलिया डीएसपी व डंडारी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मामले की जांच- पड़ताल की जा रही है। हरेराम पासवान की हत्या सिर में गोली मारकर की गई है।’ ‘उपस्थित परिजन स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता रहे हैं। घटनास्थल की जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया है। सभी पहलुओं पर छानबीन कर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।’ —————– ये भी पढ़ें… पटना में सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक का बीच सड़क मर्डर:बदमाशों ने मारपीट के बाद सिर में मारी गोली, लोगों ने घेरा तो बाइक छोड़कर भागे पटना में एक बार फिर से बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान आदित्य कुमार के रूप में हुई है। सोमवार की सुबह आदित्य अपने घर के पास खड़े थे,तभी एक बाइक पर सवार होकर 3 बदमाश पहुंचे और आदित्य के सिर में गोली मार दी। गोली गलते ही आदित्य जमीन पर गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग जुट गए। पूरी खबर पढ़िए