बेगूसराय के एनटीपीसी बरौनी परिसर में आज से बालिका सशक्तिकरण मिशन का शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना प्रमुख जयदीप घोष, मैत्री लेडीज क्लब अध्यक्ष डोलन चम्पा घोष और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। एनटीपीसी गीत की प्रस्तुति से समारोह का माहौल उत्साहपूर्ण हो गया। अभियान के तहत बरौनी एनटीपीसी के आसपास के तीन सरकारी स्कूलों उत्क्रमित मध्य कसहा, मध्य विद्यालय बिहट और उत्क्रमित मध्य स्कूल चकबल्ली के 25 छात्राओं के लिए चार सप्ताह के आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला का प्रारूप छात्राओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि कार्यशाला के दौरान छात्राओं को शैक्षणिक शिक्षा के साथ-साथ कराटे, योग, कंप्यूटर, स्वास्थ्य, स्वच्छता, व्यक्तित्व विकास और आत्मरक्षा जैसे विषयों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें पौष्टिक भोजन, छात्रावास, पोशाक, अध्ययन सामग्री सहित सभी आवश्यक सुविधाएं मुफ्त में दी जा रही है। बेटियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना मकसद परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल सीखने का माध्यम नहीं है। बल्कि इन बेटियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी समाज के प्रति अपने दायित्वों को पूरी गंभीरता से निभा रहा है और यह मिशन उसी का हिस्सा है। छात्राओं के पेरेंट्स, संबंधित स्थानीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका, एनटीपीसी के अधिकारी, कर्मचारी और मैत्री लेडीज क्लब की सदस्याएं सहित अन्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि कार्यशाला से छात्राओं में आमूलचूल परिवर्तन होने वाला है।