बेगूसराय में बुधवार की शाम सड़क हादसे में एक शिक्षिका की मौत हो गई। घटना चेरिया बरियारपुर और मंझौल थाना के सीमा बसौना मोड़ के पास की है। मृतका की पहचान मेहदा शाहपुर के वार्ड नंबर-7 निवासी अजय सिंह की पत्नी पूनम कुमारी (55) के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के संबंध बताया जा रहा है कि मध्य विद्यालय सिउरी में कार्यरत पूनम कुमारी बुधवार की शाम अपनी ड्यूटी से 4 बजे विद्यालय से निकली थी। वह एक शिक्षक के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर मेहदा शाहपुर लौट रही थी। इसी दौरान बसौना मोड़ के पास बाइक से गिर गई। पटना ले जाने से पहले ही तोड़ा दम सिर में गंभीर रूप से चोट लग गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे उठाकर आनन-फानन में मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत गंभीर रहने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर दिया। बेगूसराय में भी डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। पूनम कुमारी को पटना ले जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि घटना की सूचना नहीं दी गई है।