बेतिया में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट:लाठी-डंडों से सिर और पीठ पर हमला, मिट्टी भराई के समय हुआ झगड़ा

बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देऊरवा पंचायत के सीतापुर गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस मामले का विडियो भी सामने आया है। घायल व्यक्ति की पहचान सीतापुर वार्ड संख्या-10 निवासी विनय दुबे (40), पिता बृजभूषण दुबे के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि, विनय दुबे अपने निजी जमीन पर मिट्टी भराई का कार्य करवा रहा था। इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने आकर उसे काम करने से रोका और कहा कि यह जमीन विवादित है। बातों-बातों में कहासुनी बढ़ गई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। आरोप है कि विपक्षी पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर विनय दुबे को बुरी तरह घायल कर दिया। शरीर पर आई गंभीर चोटें घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल विनय दुबे को लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं। स्थिति को देखते हुए आगे की जांच के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जा सकता है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही लौरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और पीड़ित पक्ष से लिखित आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई है, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *